/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/mp-indore-news.webp)
MP Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मुस्लिम महिला दोस्त के साथ देवास माता टेकरी से दर्शन कर लौट रहे युवक को महिला के भाईयो ने जमकर पीटा। युवक को जान से मारने (MP Indore News) की धमकी भी दी गई।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1852623128477769990
मारपीट कर ब्रिज पर छोड़ा
युवक के साथ लड़की के भाई सहित अन्य लड़कों ने भी मारपीट (MP Indore News) की। उसे पहले शिप्रा ब्रिज के पास रोका। यहां युवक के साथ मारपीट कर उसे नकाब पहनाकर देवास तरफ ले गए। उसके बाद आरोपियों ने युवक को वापस शिप्रा ब्रिज पर छोड़ दिया।
4 के खिलाफ FIR दर्ज
युवक शिप्रा ब्रिज से अपने घर इंदौर (MP Indore News) लौटा और परिजनों को घटना के बारे में बताया। इस मामले में देवास औद्योगिक थाना पुलिस ने 4 आरोपियों साहिल, सेफअली, अरबाज, आसिफ के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
हिंदू जागरण मंच जिला संयोजक राजकुमार टेटवाल के मुताबक ये घटना (MP Indore News) शुक्रवार की है। उन्होंने बताया कि युवक विवेक लोधवाल अपनी मुस्लिम महिला दोस्त के साथ माताजी के दर्शन करने के लिए देवास से वापस लौट रहा था। इस दौरान रास्ते में चार-पांच मुस्लिम युवकों ने उसे रोका और उसका आधार कार्ड मांगा था।
मुस्लिम महिला ने की बचाने की कोशिश
इस दौरान जब युवक ने बताया कि वो हिंदू है, तब उसके साथ 2 घंटों तक मारपीट (MP Indore News) की गई। हालांकि, महिला दोस्त ने बचाने की पूरी कोशिश की।
ये भी पढ़ें...गोवर्धन पूजा पर CM की बड़ी घोषणाएं: मोहन यादव ने गौ माता को खिलाई घर की पहली रोटी, गौशाला में की पूजा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें