Advertisment

युवक ने पहली ‘डेट’ पर जाने के लिए भाजपा नेता से मांगे पैसे, नेता का जवाब सुनकर रह जाएंगे हैरान

आम तौर पर नेताओं के पास नौकरियों और प्रशासनिक काम में सहयोग, शादियों के वास्ते पैसे एवं आपात चिकित्सा स्थिति में मदद के अनुरोध आते हैं...

author-image
Bansal News
युवक ने पहली ‘डेट’ पर जाने के लिए भाजपा नेता से मांगे पैसे, नेता का जवाब सुनकर रह जाएंगे हैरान

आम तौर पर नेताओं के पास नौकरियों और प्रशासनिक काम में सहयोग, शादियों के वास्ते पैसे एवं आपात चिकित्सा स्थिति में मदद के अनुरोध आते हैं लेकिन नगालैंड में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष तेमजिन इमना एलोंग के पास मदद का जो अनुरोध आया है वह कुछ अलग था।

Advertisment

पत्र के माध्यम से मांगी मदद

एक युवक ने अपनी ‘ड्रीम गर्ल’ के साथ पहली ‘डेट’ (प्रेमिका से मुलाकात) पर जाने से पहले एलोंग से वित्तीय मदद मांगी है।

अरविंद पांडा नामक इस युवक ने उन्हें भेजे एक पत्र में कहा है, “सर, मैं 31 अक्टूबर को पहली बार अपनी ‘ड्रीमगर्ल’ के साथ ‘डेट’ पर जा रहा हूं।

लेकिन, अबतक मेरे पास कोई नौकरी नहीं है। इसलिए आपसे थोड़ी मदद की गुजारिश है। कृपया कुछ कीजिए।”

Advertisment

लोगों ने नेता को दिये सुझाव

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर इसका स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए प्रदेश भाजपा प्रमुख ने सवाल किया, “बताओ मैं क्या करुं?”

उनके इस पोस्ट पर लोगों ने कई मजेदार जवाब दिये। एक ने एलोंग को उसकी जगह डेट पर चले जाने की सलाह दी।

एक अन्य ने उन्हें उसकी ‘डेट’ का खर्चा उठाने का सुझाव दिया।

‘एक्स’ के एक उपयोगकर्ता ने यह भी कहा कि ‘प्रेमी’ को विधायक बना दिया जाना चाहिए।

Advertisment

कई लोगों ने एलोंग से उसे नौकरी दिलाने का अनुरोध किया।

पत्र लिखने वाले को भी दी सलाह

अरविंद को भी कई लोगों ने सलाह दी है। उसे ‘द आर्ट ऑफ बीइंग एलोन’ नामक पुस्तक पढ़ने या अपने माता-पिता की पसंद की लड़की से शादी कर लेने को कहा गया है। लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जिनकी राय इन सबसे अलग है।

उन्होंने कहा कि इस युवक की अनदेखी की जानी चाहिए क्योंकि उसे जीवन के कठोर तथ्यों को सीखने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें: 

Firozabad News: काठ बाजार इलाके में लगी आग, 24 दुकानें जलकर खाकदमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर

Advertisment

Israel Hamas War: पीएम मोदी ने की मिस्र के राष्‍ट्रपति अब्‍देल फतह अल-सिसी से बात, इजरायल-हमास जंग पर हुई चर्चा

CG Elections 2023: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को चुनाव आयोग का नोटिस, आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप  

MP Aaj Ka Mudda: इमोशन का इलेक्शन! दिग्गज कर रहे भावुक प्रचार

CISF Head Constable Recruitment: हेड कॉन्सटेबल पद पर निकली भर्ती, इस लिंक से करें आवेदन

temjen imna along, temjen imna, dating, dating a girl 

Temjen Imna Along dating dating a girl temjen imna
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें