Advertisment

Young girl playing cricket: लद्दाख की क्रिकेट गर्ल, भारत के लिए खेलना है सपना, विराट कोहली को मानती है आइडल, देखें वीडियो

author-image
Bansal News
Young girl playing cricket: लद्दाख की क्रिकेट गर्ल, भारत के लिए खेलना है सपना, विराट कोहली को मानती है आइडल, देखें वीडियो

Young girl playing cricket: भारत देश में क्रिकेट को पूजा जाता है। ऐसे क्रिकेट के दीवाने देश में प्रत्येक खिलाड़ी का सपना होता है कि वह भारत के लिए खेले, हालांकि कुछ को ही अपने सपनों को पूरा करने का मौका मिलता है। हाल ही लद्दाख की एक लड़की का क्रिकेट खेलने का वीडियो वायरल हो रहा है जो भारत के लिए क्रिकेट खेलना चाहती है।

Advertisment

वायरल वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लद्दाख के स्कूल शिक्षा निदेशालय ने लिखा, "घर पर मेरे पिता और स्कूल में मेरे शिक्षक मुझे क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। मैं अपने सभी प्रयास विराट कोहली की तरह खेलने के लिए लगाऊंगी।" देखें

https://twitter.com/dse_ladakh/status/1580792191307632640?s=20&t=EvFmyhUIvaRjE7AIFLFM1Q

बता दें कि कक्षा 6 की छात्रा का कहना है कि उनका पसंदीदा क्रिकेटर विराट कोहली हैं और मैं उनके जैसा बनना चाहती हूं। मकसूमा का यह वीडियो, सोशल मीडिया खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को देख एक यूजर ने लिखा कि ऑल द बेस्ट, कड़ी मेहनत करते रहो विजेता! वहीं दूसर ने लिखा कि अधिक मेहनत करो और अभ्यास करो… एक दिन तुम भारत के लिए खेलोगे .. शुभकामनाएँ। वहीं कई ने लिखा कि मकसूमा को क्रिकेट खेलने के लिए सहायता दी जाए।

Advertisment

वहीं भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी रिएक्शन दिया है। देखें

https://twitter.com/ImHarmanpreet/status/1581309586812071936?s=20&t=bsCZy6lpl5U3KTVmcxqbZQ

virat kohli fan of virat Maqsooma Young girl playing cricket Young girl playing cricket in Ladakh
Advertisment
चैनल से जुड़ें