Advertisment

Smart Kitchen Appliances: इस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मिलेंगे 500 रुपए से कम के ये स्मार्ट किचन अप्लायंसेज

500 रुपए से कम कीमत में मिलने वाले इन स्मार्ट किचन अप्लायंसेज से अपने रोज के काम को आसान बानाए

author-image
Bansal news
Smart Kitchen Appliances: इस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर मिलेंगे 500 रुपए से कम के ये स्मार्ट किचन अप्लायंसेज

Smart Kitchen Appliances Under rupee 500: अगर आप अपने किचन के काम को आसान बनाना चाहते हैं तो ये स्मार्ट मशीनें आपके लिए हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि यह आपको ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो (E-commerce Platform MEESHO)पर 500 रुपये से भी कम कीमत में मिल जाएगा और आपका काफी समय भी बचेगा। इसे आप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो से खरीद सकते हैं।

Advertisment

1. केक के लिए हैण्ड मिक्सर/हैण्ड ब्लेंडर

publive-image

इस मशीन से कोई भी बैटर या के क बनाने के लिए आपको ज्यादा देर तक मिक्स करने की जरूरत नहीं है। इसकी मदद से बैटर मिनटों में बिना किसी परेशानी के तैयार हो जाएगा. इस (Hand Mixer/Hand Blender for Cake) मशीन की कीमत की बात करें तो यह ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आपको 441 रुपये में मिल रही है। आप इसकी स्पीड को अपनी सुविधा के अनुसार एडजस्ट भी कर सकते हैं।

2. इलेक्ट्रिक 2 लेयर एग बॉयलर

publive-image

ऑटोमैटिक इलेक्ट्रिक अंडा बॉयलर (Electric 2 Layer Egg Boiler) आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। अगर आप बिना एग बॉयलर के अंडे उबालते हैं, तो अंडे टूटने की संभावना अधिक हो सकती है, लेकिन इससे आपके लिए यह आसान हो जाएगा। यह एग बॉयलर आपको सिर्फ 384 रुपये में मिल रहा है।

3. फैंसी रोटी मेकर

publive-image

इस फैंसी रोटी मेकर (Fancy Roti Maker) से आप रोटी, पूड़ी और पराठे के आकार बना सकते हैं। इसके लिए आपको बेलन की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप घर में कहीं भी बैठकर रोटी बना सकते हैं. इसकी कीमत की बात करें तो यह आपको सिर्फ 442 रुपये में मिल रहा है।

Advertisment

4. हैंड चॉपर वेजिटेबल कटर

publive-image

इस चॉपर से आप अपनी सब्जियां और फल मिनटों में काट सकते हैं। इसके लिए आपको चाकू का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है। इस (Hand Chopper Vegetable Cutter) चॉपर की कीमत 200 रुपये से भी कम है. इसे आप मीशो से 157 रुपये में खरीद सकते हैं।

5. इलेक्ट्रिक केतली

publive-image

2 लीटर की ये इलेक्ट्रिक केतली (Electric Kettle) आपका काम बहुत आसान कर देगी, यह इलेक्ट्रिक केतली आपके लिए कुछ मिनटों में पानी, दूध जैसी कई चीजें गरम कर देगी। इसको आपर 459 रुपए में खरीद सकते हैं।

6. रिचार्जेबल इलेक्ट्रिक मिल्क फ्रॉदर

publive-image

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्मस पर 360 रुपये में मिलने वाला रिचार्जेबल इलेक्ट्रिक मिल्क फ्रॉदर (Rechargeable Electric Milk Frother) आपके बहुत काम की चीज है। इस मिल्क फ्रॉदर से आप घर पर ही स्टारबक्स जैसी कॉफी बना सकते हैं।

Advertisment

7. पोर्टेबल मिनी सीलिंग मशीन

publive-image

पोर्टेबल मिनी सीलिंग मशीन एक मस्ट हैव आइटम है। अक्सर हम आधे चिप्स खाकर उन्हे खुले पैकिट में छोड़ देते हैं, इससे उनमें नमी आ जाती है और फर उन्हे खाने का मन नहीं करता है। किचन में काम आने वाली ऐसी कई चीजें होती हैं जिन्हे हम जरुरत पड़ने पर खोले लेते हैं लेकिन उन्हें दोबारा सील नहीं कर सकते। इस समस्या का हल है ये पोर्टेबल मिनी सीलिंग मशीन (Portable Mini Sealing Machine) जो की आपके आधे खुले पैकिट को मैग्नेटिक हीट से सील कर देती है। इसकी कीमत केवल 225 रुपये है।

यह भी पढ़ें-Bigg Boss 18 में फिर भिड़ गए रजत और विवियन, चुम ने चाहत से छीने बर्तन! देखें वीडियो

meesho smart kitchen kitchen kitchen design smart home smart cooking home automation home cooking
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें