Advertisment

किंग खान के इस फैन के बारे में जानकर चौंक जाएंगे आप, 36 गर्लफ्रेंड, 72 एक्स और 80 दोस्तों के साथ देखेगा 'जवान' फिल्म

किंग खान जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म 'जवान' में नजर आएंगे, जो 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने एडवांस बुकिंग कराई है.

author-image
Bansal news
किंग खान के इस फैन के बारे में जानकर चौंक जाएंगे आप, 36 गर्लफ्रेंड, 72 एक्स और 80 दोस्तों के साथ देखेगा 'जवान' फिल्म

शाहरुख खान की फिल्म रिलीज होने से पहले ही लोगों में फिल्म जवान का क्रेज बढ़ने लगा है. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. एडवांस बुकिंग पर शाहरुख खान के फैंस खूब प्यार लूटा रहे हैं.

Advertisment

7 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

किंग खान जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म 'जवान' में नजर आएंगे, जो 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने एडवांस बुकिंग कराई है. हालांकि, एक फैन ने कुछ ऐसा किया है कि खुद शाहरुख खान भी इसपर रिएक्ट किए बिना नहीं रह सके.

फिल्म देखने के लिए पूरा हॉल किया बुक

दरअसल, हम जिस फैन की बात कर रहे हैं उसने शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' देखने के लिए पूरा हॉल बुक कर लिया है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद 'एक्स' (ट्विटर) पर दी है।

शख्स ने 'एक्स'  पर दी जानकारी

इस शख्स ने 'X' पर अपनी एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें उसने खुद को सैकड़ों टिकटों से ढका हुआ है. शख्स ने बताया कि उसने 'जवान' के लिए पूरा हॉल बुक कर लिया है. वह अपनी 36 गर्लफ्रेंड, 72 एक्स गर्लफ्रेंड और 80 दोस्तों के साथ यह फिल्म देखने जा रहे हैं. इस पोस्ट में उन्होंने शाहरुख खान को भी टैग किया था.

Advertisment

https://twitter.com/holdandbold/status/1698272018146201934?s=20

खान ने पोस्ट पर दिया रिएक्शन

जब शाहरुख ने इस फैन की पोस्ट देखी तो वह अपना रिएक्शन दिए बिना नहीं रह सके. शाहरुख ने फैन की पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए लिखा, 'वाह भाई, तेरी जवानी तो चमक रही है. हाँ हाँ कृपया करो.

यूजर्स दे रहे है तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं

कई यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. एक यूजर ने कहा, 'हॉल में खूब हंगामा होने वाला है. जब सभी 36 गर्लफ्रेंड आमने-सामने होंगी तो उनकी कैट फाइट फिल्म जवान के दौरान शुरू होगी. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, 'हाहाहा, ये शख्स असली सैनिक है.' एक और शख्स ने कहा, 'लगता है इस भाई ने ठेका ले रखा है, जवान फिल्म हिट कराकर ही मानेगा.'

ये भी पढ़ें:- 

MP Election: विधानसभा चुनावों की तैयारी, निर्वाचन आयोग चार सितंबर से भोपाल का दौरा करेगा

Advertisment

Sunil Grover: सुनील ग्रोवर ने सड़क किनारे धोए कपड़े, देखें वीडियो

G20 Summit: जी-20 प्रदर्शनी के दौरान राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय की सुरक्षा सीआईएसएफ के हवाले होगी

पशु अधिकार समूह का आरोप, जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर आवारा कुत्तों के साथ की गई क्रूरता

MP Shivraj News: कल उज्जैन दौरे में रहेंगे सीएम शिवराज, बाबा महाकाल की करेंगे विशेष पूजा-अर्चना; प्रदेश में अच्छी बारिश की करेंगे कामना

Advertisment

viral news Shah Rukh Khan Trending News in Hindi Shahrukh Khan video viral news Shah rukh Khan Jawan Funny Video Viral Jawan Film Shah Rukh Khan Upcoming Movie Social Media Funny Photos Social Media Funny Videos Viral Funny Photo
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें