शाहरुख खान की फिल्म रिलीज होने से पहले ही लोगों में फिल्म जवान का क्रेज बढ़ने लगा है. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. एडवांस बुकिंग पर शाहरुख खान के फैंस खूब प्यार लूटा रहे हैं.
7 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
किंग खान जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म ‘जवान’ में नजर आएंगे, जो 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने एडवांस बुकिंग कराई है. हालांकि, एक फैन ने कुछ ऐसा किया है कि खुद शाहरुख खान भी इसपर रिएक्ट किए बिना नहीं रह सके.
फिल्म देखने के लिए पूरा हॉल किया बुक
दरअसल, हम जिस फैन की बात कर रहे हैं उसने शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ देखने के लिए पूरा हॉल बुक कर लिया है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ‘एक्स’ (ट्विटर) पर दी है।
शख्स ने ‘एक्स’ पर दी जानकारी
इस शख्स ने ‘X’ पर अपनी एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें उसने खुद को सैकड़ों टिकटों से ढका हुआ है. शख्स ने बताया कि उसने ‘जवान’ के लिए पूरा हॉल बुक कर लिया है. वह अपनी 36 गर्लफ्रेंड, 72 एक्स गर्लफ्रेंड और 80 दोस्तों के साथ यह फिल्म देखने जा रहे हैं. इस पोस्ट में उन्होंने शाहरुख खान को भी टैग किया था.
Booked audi for #Jawan sir. Going with my 36 girlfriends , 72 ex Gfs & 80 friends. #AskSRK @iamsrk pic.twitter.com/EQZCw85K3w
— Vedant. (@holdandbold) September 3, 2023
खान ने पोस्ट पर दिया रिएक्शन
जब शाहरुख ने इस फैन की पोस्ट देखी तो वह अपना रिएक्शन दिए बिना नहीं रह सके. शाहरुख ने फैन की पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए लिखा, ‘वाह भाई, तेरी जवानी तो चमक रही है. हाँ हाँ कृपया करो.
यूजर्स दे रहे है तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं
कई यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. एक यूजर ने कहा, ‘हॉल में खूब हंगामा होने वाला है. जब सभी 36 गर्लफ्रेंड आमने-सामने होंगी तो उनकी कैट फाइट फिल्म जवान के दौरान शुरू होगी. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, ‘हाहाहा, ये शख्स असली सैनिक है.’ एक और शख्स ने कहा, ‘लगता है इस भाई ने ठेका ले रखा है, जवान फिल्म हिट कराकर ही मानेगा.’
ये भी पढ़ें:-
MP Election: विधानसभा चुनावों की तैयारी, निर्वाचन आयोग चार सितंबर से भोपाल का दौरा करेगा
Sunil Grover: सुनील ग्रोवर ने सड़क किनारे धोए कपड़े, देखें वीडियो
पशु अधिकार समूह का आरोप, जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर आवारा कुत्तों के साथ की गई क्रूरता