Advertisment

Bhopal: आप लोग सच्चाई का साथ दें, रविंद्र भवन में बोले पीसीसी चीफ कमलनाथ

Bhopal: आप लोग सच्चाई का साथ दें, रविंद्र भवन में बोले पीसीसी चीफ कमलनाथ Bhopal: You people should support the truth, PCC Chief Kamal Nath said in Ravindra Bhavan

author-image
Bansal News
Bhopal: आप लोग सच्चाई का साथ दें, रविंद्र भवन में बोले पीसीसी चीफ कमलनाथ

Bhopal: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भोपाल के रविंद्र भवन में झूलेलाल जयंती के अवसर पर आयोजित चेटीचंड कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने सिंधी समाज की तारीफ की। उन्होंने कहा कि सिंधी समाज के किसी भी व्यक्ति को कभी हाथ फैलाते हुए कभी नहीं देखा उन्होंने कहा यह सिंधी समाज की सबसे बड़ी खासियत है। कार्यक्रम के अंत में कमलनाथ ने सिंधी समाज के लोगों से कहा कि आप सच्चाई का साथ दीजिएगा सच्चाई का साथ देंगे तो देश आगे बढ़ेगा कमलनाथ ने अभी कहा कि मैं आप लोगों से किसी पार्टी का समर्थन करने को नहीं बोल रहा हूं लेकिन आप लोग सच्चाई का साथ दें।

Advertisment

publive-image

कोई ऐसा देश विश्व में नहीं

कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान उन्होंने भारतीय संस्कृति को लेकर बड़ा बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि आज विश्व में ऐसा कोई देश नहीं जहां इतने घर्म हो, विश्व में ऐसा देश नहीं है जहां इतनी जातियां हो, कोई ऐसा देश विश्व में नहीं है जहां इतनी भाषाएं बोली जाती हो, कोई ऐसा देश विश्व में नहीं है जहां केवल एक ही त्योहार नहीं है, ये हमारा भारत है। और भारत की संस्कृति आज भारत को एक झंडे की नीचे रखती है। तो सिंधि संस्कृति को तो जीवित रखिय लेकिन आपके ऊपर भारतीय संस्कृति जो सभी को जोड़ने का काम करती है इसे भी जिवित रखने की आवश्कता है। यह जरूरी है कि हम अपने देश को पहंचाने।

बता दें कि 2024 विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी अपने वोटरों को एकजुट करने में जुट चुकी है। यही वजह है कि विपक्ष  के कई बड़े नेता लगातार आयोजनों में पहुंच रहे है।

bhopal mp congress Pcc chief kamalnath
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें