Advertisment

Laughing Buddha: गोल-मटोल हंसते हुए लाफिंग बुद्दा की मूर्तियों को तो आपने देखा होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं वे कौन हैं?

author-image
Bansal Digital Desk
Laughing Buddha Vastu Tips: आप भी जान लें कहां, कौन सा लाफिंग बुद्धा रखना चाहिए

नई दिल्ली। आपने अक्सर घरों या ऑफिस में गोल-मटोल हंसते हुए लाफिंग बुद्दा की मूर्तियों को देखा होगा। लेकि क्या आप जानते हैं कि ये लाफिंग बुद्दा कौन थे और इनकी मूर्ति को इतना शुभ क्यों माना जाता है? सबसे बड़ी बात हमेशा हंसते ही क्यों रहते हैं? आइए आज इस सवाल का जवाब जानते हैं।

Advertisment

लोगों के बीच जाकर जोर-जोर से हंसते थे

लाफिंग बुद्धा (Laughing Buddha) के बारे में माना जाता है कि ये 'महात्मा बुद्ध' के एक जापानी शिष्य थे। लाफिंग बुद्धा का असली नाम 'होतेई' था। होतई ने जब बुद्ध से शिक्षा प्राप्त कर ली तो वे अचानक से जोर-जोर से हंसने लगे और हंसी को अपने जीवन का लक्ष्य बना लिया। उन्होंने ठाना की वे जहां भी रहेंगे लोगों को हंसाते रहेंगे। उनका शरीर गोल-मटोल और पेट निकला हुआ था। वे जब भी लोगों के बीच जाते तो अपने बड़े से पेट को दिखाकर जोर-जोर से हंसने लगते और वहां का माहौल खुशनुमा कर देते थे। उनके इस स्वभाव की वजह से ही लोग ने उन्हें लाफिंग बुद्धा कहकर बुलाना शुरू कर दिया।

चीन और जापान में उन्हें भगवान माना जाता है

वे जहां भी जाते लोगों को इतना हंसाते थे कि वहां की नकारात्मता बिल्कुल गायब हो जाती थी। धीरे-धीरे लोग उनके अनुयायी बनते गए। उनके अनुयायियों ने उनका इस तरह से प्रचार किया कि चीन और जापान के लोग उन्हें भगवान मानने लगे और उनकी मूर्ति को घर में रखने लगे। चीन में होतेई को पुतई के नाम से भी जाना जाता है और उन्हें फेंगशुई का भगवान माना जाता है।

सुख-समृद्धि और खुशहाली के प्रतीक होते हैं लाफिंग बुद्धा

मान्यता है कि जिस घर में लाफिंग बुद्धा की मूर्ति होती है, वहां सुख-समृद्धि और खुशहाली होती है और नकारात्मता दूर हो जाती है। लाफिंग बुद्धा भी कई तरह के होते हैं और इनका अलग-अलग मतलब होता है।

Advertisment

1. जो लाफिंग बुद्धा अपने दोनों हाथ को उठाए हुए होते हैं, माना जाता है वे तरक्की का मार्ग खोलते हैं। इन्हें यदि घर या कार्यस्थल पर रखा जाए तो पैसों की कमी नहीं होती।

2. जिनकी किस्मत का ताला न खुल रहा हो, उन्हें घर में लेटे हुए लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को रखना चाहिए।

3. पैसों की कमी को दूर करने के लिए धन की पोटली लिए हुए लाफिंग बुद्धा की प्रतिमा का रखना शुभ होता है।

Advertisment

4. परिवार की सुख-समृद्धि और शांति के लिए बच्चों के साथ बैठे लाफिंग बुद्धा को घर में रखें।

5. व्यापार में मुनाफे के लिए हाथ में थैला पकड़े हुए लाफिंग बुद्धा को लेकर आइए. इनकी मूर्ति को घर या ऑफिस में रख सकते हैं।

6. ड्रैगन पर बैठे लाफिंग बुद्धा नकारात्मकता को दूर करते हैं।

7. हंसते हुए बैठे लाफिंग बुद्धा को घर में सुख-समृद्धि लाने वाला माना जाता है।

Advertisment

8. मन की शांति के लिए घर और दुकान पर ध्यान की मुद्रा में बैठे लाफिंग बुद्धा रखना चाहिए।

9. नाव पर बैठे हुए लाफिंग बुद्धा रखने से व्यक्ति के मान-सम्मान में वृद्धि होती है।

10. एक हाथ में सिक्का और दूसरे हाथ में पंखा लिए हुए लाफिंग बुद्धा खुशहाली लेकर आते हैं।

11. पीले रंग के फल वु लू को हाथ में लिए हुए लाफिंग बुद्धा बीमारियों को दूर भगाते हैं।

12. धातु से बनी लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रखने से कार्यक्षमता और कुशलता बढ़ती है।

social media Ajab gajab Viral Video india news social media viral Bizarre news Feng Shui Hotei Laughing Buddha laughing buddha Hotei laughing buddha mystery Laughing Buddha story Mahatma Buddha news channel hindi next9news social media trending who is Laughing Buddha
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें