Advertisment

Achanakmar Wildlife Sanctuary: जंगल में अंधेरी रात की बारिश और बाघिन की चहलकदमी

बिलासपुर। Achanakmar Wildlife Sanctuary: क्या हो अगर जंगल में अंधेरी रात की बारिश हो रही हो और अचानक ही बाघ या बाघिन सामने आ जाए।

author-image
Bansal News
Achanakmar Wildlife Sanctuary: जंगल में अंधेरी रात की बारिश और बाघिन की चहलकदमी

बिलासपुर। Achanakmar Wildlife Sanctuary: क्या हो अगर जंगल में अंधेरी रात की बारिश हो रही हो और अचानक ही बाघ या बाघिन सामने आ जाए। कुछ इस तरह ही बाघिन की चहलकदमी देखी गई अमरकंटक के अचानकमार टाइगर रिजर्व में। जब भारी बारिश के बीच बाघिन दहाड़ते हुए बाघिन जंगल की ओर बढ़ी।

Advertisment

यह भी पढ़ें- Gwalior GMC: स्वच्छता के मजाक पर युवक को अनोखी सजा, आप भी तो नहीं करते ऐसा?

जंगल की बारिश और बाघिन की इस चहलकदमी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह बाघिन पिंजरे से निकलते ही अपनी नजरों से जंगल Achanakmar Wildlife Sanctuary का मुआयना करते हुए एक-एक कदम बढ़ा रही है और कुछ देर बाद ही जंगल की अंधेरी गहराई में खो गई।

[video width="320" height="640" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Video-2023-04-29-at-1.34.19-PM.mp4"][/video]

Advertisment

सूरजपुर से रेस्क्यू की गई थी बाघिन

दरअसल, यह वीडियो सूरजपुर से रेस्क्यू की गई बाघिन इस बाघिन को अमरकंटक के अचानकमार टाइगर रिजर्व Achanakmar Wildlife Sanctuary में छोड़े जाने के दौरान टीम द्वारा बनाया गया है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टीम कार में ही बैठकर वीडियो बना रही थी।

यह भी पढ़ें- KVS & Same Gender Marriage: पंडित प्रदीप मिश्रा ने कॉन्वेट स्कूल और समलैंगिक विवाह पर कही बड़ी बात

बता दें कि इस बाघिन के लिए रेडियो कॉलर लगाकर अचानकमार टाइगर रिजर्व Achanakmar Wildlife Sanctuary में छोड़ा गया है। हलांकि, इससे पहले NTCA की अनुमति भी ली गई है। इस 5 साल बाघिन के लिए 28 मार्च को सूरजपुर के उड़गी से वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की टीम द्वारा रेस्क्यू किया गया था।

Advertisment

ग्रामीणों ने किया था बाघिन पर हमला

यहां गांव में बाघिन के पहुंचने पर स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बाघिन पर हमला कर दिया था। जिसमें बाघिन को 9 गहरे घाव आए थे। रेस्क्यू करने के बाद इस बाघिन के लिए रायपुर की जंगल सफारी में रखा गया था। इलाज मिलने के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हो चुकी इस बाघिन के लिए अब अचानकमार टाइगर रिजर्व Achanakmar Wildlife Sanctuary में छोड़ दिया गया है।

यह भी पढ़ें- IPS Transfer List 2023: MP में 7 IPS अफसरों के तबादले, गृह विभाग के आदेश जारी, देखें लिस्ट

tigress tiger wildlife Tiger Reserve Achanakmar Wildlife Sanctuary Wildlife dark night
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें