Advertisment

Cash at Doorstep: घर बैठे निकाल सकते है कैश, ये बैंक दे रहा सुविधा, जानें

Cash at Doorstep: घर बैठे निकाल सकते है कैश, ये बैंक दे रहा सुविधा, जानें Cash at Doorstep: You can withdraw cash sitting at home, this bank is providing facility, know

author-image
Bansal News
Cash at Doorstep: घर बैठे निकाल सकते है कैश, ये बैंक दे रहा सुविधा, जानें

Cash at Doorstep: जैसे-जैसे टेक्नॉलोजी का विस्तार हो रहा है वैसे-वैसे सुविधाएं बढ़ती जा रही है। जहां इंसान को पैसे निकालने के लिए एटीएम या फिर बैंक का रूख करना होता है। लेकिन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI ये सुविधा ऐसी सुविधा दे रहा है जिसकी मदद से आप आसानी से घर बैठे Cash निकाल सकते है। आईए जानते है क्या है माजरा।

Advertisment

बता दें कि जिस सर्विस के माध्यम से आप घर बैठे कैश निकाल सकते है उसे Doorstep Banking कहा जाता है। खासतौर पर इस प्रकार की सर्विस वरिष्ठ नागरिकों के साथ दिव्यांग ग्राहकों के लिए बेहद फायदेमंद है। इसका फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को कुछ चार्ज भी देना होता है जिसकी कीमत बैंकों सर्विस के आधार पर लेते है। बैंक वित्तीय और गैर-वित्तीय सेवाओं के लिए 75 रुपये प्लस जीएसटी चार्ज लेता है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI की बात करें तो यह दिव्यांग ग्राहकों के लिए हर महीने फ्री में तीन बार डोरस्टेप बैंकिंग सर्विसेज की सुविधा भी देता है।

SBI के अनुसार, अगर आपको Doorstep Banking सुविधा का इस्तेमाल करना है तो सबसे पहले आपको ऐप पर डोरस्टेप बैंकिंग के लिए रजिस्टर करना होगा। डोरस्टेप बैंकिंग सेवा के तहत नकदी निकासी और नकदी जमा के लिए प्रति दिन प्रति लेनदेन 20,000 रुपये तक ही की जा सकती है। SBI डोरस्टेप बैंकिंग सर्विसेज के तहत भारतीय स्टेट बैंक कैश जमा और निकासी के अलावा चेक देने, ड्राफ्ट की डिलिवरी, टर्म डिपॉजिट एडवाइज की डिलिवरी, लाइफ सर्टिफिकेट और केवाईसी डॉक्यूमेंट्स देने जैसी सुविधाएं भी देता है।

sbi state bank of india sbi account sbi online cash at doorstep Door Step Banking
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें