/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/Navratri-Special-Train-2024.webp)
Navratri Special Train 2024: शारदीय नवरात्रि के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए भोपाल रेल मंडल से गुजरने वाली 14 जोड़ी यात्री गाड़ियों का मैहर स्टेशन पर 2 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक 5 मिनट का अस्थाई हाल्ट प्रदान किया गया है।
भोपाल सहित महाकौशल क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के मां शारदा देवी के दर्शन के लिए मैहर स्टेशन आने–जाने को देखते हुए भोपाल मंडल से गुजरने वाली 14 जोड़ी यात्री गाड़ियों का मैहर स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। हालांकि कुछ ट्रेन भी निरस्त रहेंगी। हालांकि कुछ ट्रेन भी निरस्त रहेंगी।
इन ट्रेनों को दिया गया हॉल्ट
1.गाड़ी संख्या 11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
2.गाड़ी संख्या 11059/11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
3.गाड़ी संख्या 12669/12670 चेन्नई-छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस
4.गाड़ी संख्या 19051/19052 वलसाड-मुजफ्फरपुर-वलसाड एक्सप्रेस
5.गाड़ी संख्या 19045/19046 सूरत-छपरा-सूरत एक्सप्रेस
6.गाड़ी संख्या 15267/15268 रक्सौल-एलएलटी-रक्सौल एक्सप्रेस
7.गाड़ी संख्या 11037/11038 पुणे-गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस
8.गाड़ी संख्या 17610 /17609 पूर्णा-पटना-पूर्णा एक्सप्रेस
9.गाड़ी संख्या 22103/22104 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
10.गाड़ी संख्या 18610/18609 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-राँची-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
11.गाड़ी संख्या 22971/23972 बांद्रा टर्मिनस-पटना-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस
12.गाड़ी संख्या 22131/22132 पुणे-बनारस-पुणे एक्सप्रेस
13.गाड़ी संख्या 15647/15648 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
14.गाड़ी संख्या 11045/11046 श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर-धनबाद-श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर एक्सप्रेस
पनवेल और छपरा के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
आगामी त्यौहारों में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 05069/ 05070 छपरा-पनवेल-छपरा स्पेशल ट्रेन 11-11 ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है। 05069 छपरा-पनवेल स्पेशल गाड़ी 21 सितम्बर से 30 नवंबर 2024 तक छपरा से प्रत्येक शनिवार को दोपहर 13.15 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले रात्रि 22:00 पर पनवेल पहुँचेगी।
गाड़ी संख्या 05070 पनवेल छपरा स्पेशल ट्रेन 21 सितम्बर से 01 दिसंबर 2024 तक पनवेल से प्रत्येक शनिवार को रात्रि 23:20 पर खुलेगी और तीसरे दिन सुबह 11:35 बजे छपरा पहुँचेगी। इस ट्रेन का ठहराव बलिया, गाजीपुर, औंड़िहार, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण स्टेशन पर दिया गया है।
भोपाल, जबलपुर और रीवा स्पेशल ट्रेन के दौड़ते रहेंगे पहिएं
ट्रेन संख्या 02132 जबलपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल, जो 06 अक्टूबर तक चलनी थी, अब वह 29 दिसंबर तक चलेगी। वहीं ट्रेन संख्या 02131 पुणे-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल, जो 7 अक्टूबर तक चलना थी, अब वह 30 दिसंबर तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 02187 रीवा-सीएसएमटी साप्ताहिक स्पेशल, जो 3 अक्टूबर तक अधिसूचित थी, अब 26 दिसंबर तक चलेगी।
02188 सीएसएमटी-रीवा साप्ताहिक स्पेशल, जो 4 अक्टूबर तक अधिसूचित थी, अब वह 27 दिसंबर तक चलेगी। गाड़ी संख्या 09313 उज्जैन–भोपाल स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि को बढ़ाकर 31.12.2024 तक किया गया है। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09314 भोपाल–उज्जैन स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि को बढ़ाकर 01.01.2025 तक किया गया है।
पुणे स्पेशल ट्रेन एक-एक ट्रिप निरस्त रहेंगी
रेल प्रशासन द्वारा मध्य रेल के पुणे मंडल में दौंड-मनमाड सेक्शन के दोहरीकरण परियोजना के संबंध में राहुरी-पढेगांव स्टेशनों पर प्री-एनआई और एनआई (नॉन-इंटरलॉकिंग) कार्यों के लिए यातायात और पावर ब्लॉक परिचालित करेगा।
जिसके कारण जबलपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 02132 जबलपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 22 सितम्बर 2024 को निरस्त रहेगी। इसी तरह पुणे से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 02131 पुणे-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 23 सितम्बर को निरस्त रहेगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें