Advertisment

Petrol Pump Service: पेट्रोल पंप पर फ्री में ले सकते हैं इन 6 सुविधाओं का मजा, जानें इनके बारे में?

जो लोग वाहन चलाते हैं वे अक्सर पेट्रोल या डीजल लेने के लिए पेट्रोल पंप पर जाते होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप फ्यूल पंप पर कुछ सुविधाओं का मुफ्त में लाभ उठा सकते हैं। चाहे आप पंप से ईंधन लें या नहीं.

author-image
Kumar pintu
Petrol Pump Service: पेट्रोल पंप पर फ्री में ले सकते हैं इन 6 सुविधाओं का मजा, जानें इनके बारे में?

जो लोग वाहन चलाते हैं वे अक्सर पेट्रोल या डीजल लेने के लिए पेट्रोल पंप पर जाते होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप फ्यूल पंप पर कुछ सुविधाओं का मुफ्त में लाभ उठा सकते हैं। चाहे आप पंप से ईंधन लें या नहीं.

Advertisment

किसी भी पेट्रोल पंप को लाइसेंस लेने से पहले ये 6 मुफ्त सुविधाएं देनी होती हैं।

अगर आपको किसी पेट्रोल पंप से ये सुविधाएं नहीं मिलती हैं तो आप पेट्रोल पंप के खिलाफ शिकायत भी कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं इन फ्री फीचर्स के बारे में।

फ्यूल स्टेशन पर ये सेवाएं हैं बिलकुल फ्री

1.गुणवत्ता परीक्षण:

यदि आप ईंधन की गुणवत्ता या मात्रा से संतुष्ट नहीं हैं, तो आप फ़िल्टर परीक्षण और मात्रा परीक्षण के लिए कह सकते हैं। इस जांच के लिए स्टेशन कर्मी आपसे कोई शुल्क नहीं मांगेंगे।

Advertisment

2.प्राथमिक चिकित्सा किट:

सड़क दुर्घटनाएं कहीं भी हो सकती हैं। यदि आपके साथ कोई दुर्घटना होती है या आपको कोई पीड़ित दिखता है, तो आप नजदीकी पेट्रोल पंप से संपर्क कर प्राथमिक चिकित्सा किट मांग सकते हैं।

3.आपातकालीन कॉल:

इसी तरह, आपातकालीन स्थिति में आप पेट्रोल पंप से अपने परिवार के सदस्यों को कॉल कर सकते हैं।

4. वॉशरूम:

आप पेट्रोल पंप के वॉशरूम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। खास बात यह है कि अगर आप टॉयलेट की साफ-सफाई से संतुष्ट नहीं हैं या आपको टॉयलेट का दरवाजा बंद मिलता है तो आप तुरंत इसकी शिकायत संबंधित कंपनी की वेबसाइट पर कर सकते हैं।

Advertisment

5.पेयजल:

सभी पेट्रोल पंपों के लिए स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना अनिवार्य है। इसलिए जरूरत पड़ने पर आप यहां पीने का पानी मांग सकते हैं या अपनी बोतल भरवा सकते हैं।

6.टायर में हवा भरवाना:

अगर आपने पेट्रोल पंप पर कोई सर्विस नहीं ली है तब भी आप अपनी गाड़ी के टायर में मुफ्त में हवा भरवा सकते हैं। अगर आपसे इसके लिए पैसे मांगे जाएं तो आप पंप प्रबंधन या संबंधित कंपनी से शिकायत कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें :- 

Aaj ka Rashifal: इन राशियों के जातकों के नौकरी के प्रयास सफल होंगे, विद्या, शिक्षा और धन के क्षेत्र में कार्यसिद्धि संभव है, जानें अपना राशिफल

Advertisment

MP Ratlam News: बड़ा हादसा टला, दिल्ली-मुंबई रेलखंड पर दुरंतो एक्सप्रेस डिरेल, अधिकारी रवाना, 24 घंटे में दूसरा हादसा

Anchor Boycott: ‘पत्रकारों का नहीं, राहुल गांधी का बायकॉट करें’ BJP ने कांग्रेस पर कसा तंज

Jawan BO Collection Day 9: थमने का नाम नहीं ले रहा जवान का क्रेज, 9 दिन में ही छापे 400 करोड़

MP Weather Update: इंदौर-देवास समेत 8 जिलों में आज रेड अलर्ट, स्कूलों में छुट्‌टी घोषित, आज खोले जाएंगे बरगी बांध के 13 गेट

Fire Extinguisher Free Air On Fuel Pump Free Services On Petrol Pump Free Toilet On Petrol Pump Petrol Pump Service पेट्रोल पंप सर्विस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें