Advertisment

UPSRTC: दशहरा और दीपावली पर योगी सरकार का बड़ा तोहफा, यूपीएसआरटीसी की एसी बसों में 10% तक कम होगा किराया

UPSRTC: यह छूट निगम की कई प्रमुख वातानुकूलित सेवाओं पर लागू होगी, जिनमें जनरथ (Janrath), पिंक (Pink), शताब्दी (Shatabdi), वोल्वो (Volvo) और वातानुकूलित शयनयान (AC Sleeper) बसें शामिल हैं।

author-image
anurag dubey
UPSRTC: दशहरा और दीपावली पर योगी सरकार का बड़ा तोहफा, यूपीएसआरटीसी की एसी बसों में 10% तक कम होगा किराया

हाइलाइट्स 

  • दशहरा और दीपावली पर योगी सरकार का बड़ा तोहफा
  • यूपीएसआरटीसी की एसी बसों में 10% तक कम होगा किराया
  • किराया घटने से निगम की आय पर असर न पड़ेगा
Advertisment

UPSRTC:  उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार ने प्रदेश की जनता को दशहरा (Dussehra) और दीपावली (Diwali) के मौके पर खास सौगात दी है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने घोषणा की है कि प्रदेश की सभी वातानुकूलित (AC) बस सेवाओं का किराया लगभग 10% तक घटा दिया गया है। यह फैसला अग्रिम आदेशों तक लागू रहेगा। इस निर्णय से आम यात्रियों को न सिर्फ किफायती बल्कि आरामदायक सफर का फायदा मिलेगा।

किन बसों पर लागू होगी छूट

यह छूट निगम की कई प्रमुख वातानुकूलित सेवाओं पर लागू होगी, जिनमें जनरथ (Janrath), पिंक (Pink), शताब्दी (Shatabdi), वोल्वो (Volvo) और वातानुकूलित शयनयान (AC Sleeper) बसें शामिल हैं। हालांकि, 1 जनवरी 2024 के बाद पंजीकृत नई बसों पर यह रियायत लागू नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: Bareilly Riots: पुलिस ने दो और आरोपियों को एनकाउंटर के बाद दबोचा, एंटी रायट गन और तमंचे बरामद, अब तक 73 गिरफ्तार

Advertisment

यात्रियों को मिलेगा आरामदायक और सस्ता सफर

परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह (Dayashankar Singh) ने बताया कि योगी सरकार जनता को बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि किराए में कमी से यात्रियों को लाभ मिलेगा और लोग त्योहारों के दौरान लंबी दूरी का सफर अधिक सुविधा और कम खर्च में कर पाएंगे।

किराया संरचना

यूपीएसआरटीसी ने विभिन्न बस सेवाओं का नया किराया ढांचा इस प्रकार तय किया है:

  • 3*2 बस सेवा – ₹1.45 प्रति किलोमीटर

  • 2*2 बस सेवा – ₹1.60 प्रति किलोमीटर

  • हाई एंड वोल्वो (Volvo) बसें – ₹2.30 प्रति किलोमीटर

  • वातानुकूलित शयनयान (AC Sleeper) – ₹2.10 प्रति किलोमीटर

Advertisment

निगम की आय और प्रबंधन पर फोकस

परिवहन मंत्री ने यह भी निर्देश दिए हैं कि किराया घटने से निगम की आय पर असर न पड़े। इसके लिए बसों के चालक और परिचालकों को प्रेरित कर अधिक यात्रियों को जोड़ने की योजना बनाई गई है। उन्हें विशेष काउंसलिंग दी जाएगी ताकि यात्रियों को बेहतर अनुभव मिले और निगम की आय में भी स्थिरता बनी रहे।

Irfan Solanki Release: पूर्व SP MLA इरफान 34 महीने बाद महाराजगंज जेल से रिहा, बोले- लंबे समय बाद ली खुली हवा में सांस

_kanpur-news-irfan-solanki-released-34-months-maharajganj jail thanked Akhilesh yadav hindi news zxc

समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी 34 महीने बाद महाराजगंज जेल से रिहा हो गए हैं। गैंगस्टर मामले में जमानत मिलने के बाद उन्होंने जेल से बाहर आकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव का आभार जताया। रिहाई के बाद इरफान ने कहा कि जेल में रहते हुए भी पार्टी अध्यक्ष ने हमेशा उनके परिवार का साथ दिया और बच्चों की हर रोज पूछ-परख करते रहे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment
दीपावली (Diwali) योगी सरकार (Yogi Government) दशहरा (Dussehra) यूपीएसआरटीसी (UPSRTC) एसी बस किराया (AC Bus Fare) उत्तर प्रदेश परिवहन (Uttar Pradesh Transport) वोल्वो बस (Volvo Bus) जनरथ बस (Janrath Bus)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें