Advertisment

yogi adityanath: 'मिशन निरामयः' के लॉन्च पर बोले योगी आदित्यनाथ, कहा- 1990 के समय की तरह नौकरियों की...

author-image
Bansal News
yogi adityanath: 'मिशन निरामयः' के लॉन्च पर बोले योगी आदित्यनाथ, कहा- 1990 के समय की तरह नौकरियों की...

yogi adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार यूपी में मिशन निरामयह का लॉन्च किया है। इस मिशन का उद्देश्य नर्सिंग और पैरामेडिकल सेक्टर के व्यापक सुधार के लिए जरूरी कदम उठाया जाना है। इस मिशन के लॉन्च के दौरान सीएम योगी ने कहा कि नर्सिंग और पैरामेडिसिन क्षेत्र वर्तमान में रोजगार के अवसरों से भरे हुए हैं, ठीक उसी तरह जैसे 1990 में आईटी उद्योग को करियर के लिए प्रमुख क्षेत्र माना जाता था।

Advertisment

बता दें कि 'मिशन निरामयः' का लॉन्च योगी ने लखनऊ के एसजीपीजीआई परिसर के एक कार्यक्रम में किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा क्षेत्र है जो जन्म से लेकर मृत्यु तक हमेशा मांग में रहता है। इतना ही नहीं, यह यह क्षेत्र महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता का एक बेहतरीन उदाहरण है।

साथ ही उन्होंने कहा, "किसी भी सभ्य समाज की प्रगति के लिए एक मजबूत स्वास्थ्य और शिक्षा प्रणाली जरूरी है। हालांकि, इन क्षेत्रों को बहुत लंबे समय तक नजरअंदाज कर दिया गया। नर्सिंग जैसे क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया, जिसके बिना बेहतर दवा संभव नहीं है।" उन्होंने आगे कहा, "हर संस्थान को गुणवत्ता प्रमाणन से गुजरना होगा। उत्तर प्रदेश शीर्ष नर्सिंग और पैरामेडिकल प्रशिक्षण कार्यक्रमों की पेशकश करेगा।

आपको बता दें कि 'मिशन निरामयः'का उद्देश्य नर्सिंग और पैरामेडिसिन क्षेत्र में सीटों और संस्थानों की संख्या में वृद्धि करना, संस्थानों में सुधार करना, सहायक पर्यवेक्षण प्रदान करना, परीक्षाओं में सुधार लाना, प्रशिक्षण के बाद बेहतर नौकरी के अवसर प्रदान करना और डिजिटल प्लेटफॉर्म को बढ़ाना है।

Advertisment
india yogi adityanath mission niramayah lucknow nursing and paramedicine
Advertisment
चैनल से जुड़ें