Yogi Adityanath Vs SP: उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) के शासनकाल में ‘वन डिस्ट्रिक्ट-वन माफिया’ की बात चर्चा में रहती थी, लेकिन आज यूपी में माफियाओं का नामोनिशान तक नहीं है। सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति और कड़ी कार्रवाई के कारण राज्य से माफियाओं का सफाया हो चुका है।
समाजवादी पार्टी के शासन में ‘वन डिस्ट्रिक्ट-वन माफिया’ की संस्कृति पनपी
सीएम योगी ने विधानसभा में दिए अपने बयान में कहा, “पहले यूपी में हर जिले में एक माफिया हुआ करता था। समाजवादी पार्टी के शासन में ‘वन डिस्ट्रिक्ट-वन माफिया’ की संस्कृति पनपी थी, लेकिन हमारी सरकार ने इसे जड़ से खत्म कर दिया है। आज यूपी में माफिया दूर की कौड़ी हो चुका है।” योगी सरकार ने अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाया है।
समाजवादी पार्टी ने 'वन डिस्ट्रिक्ट-वन माफिया' पैदा किया था।
आज माफिया दूर की कौड़ी हो चुका है… pic.twitter.com/jIHtUfPY0M
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 4, 2025
यह भी पढ़ें: UP PCS Transfer: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 41 PCS अधिकारी एक साथ के इधर से उधर, देखें कहां-किसे मिली जिम्मेदारी
गैंगस्टर एक्ट और अवैध संपत्ति जब्ती जैसे कड़े कानूनों का इस्तेमाल
गैंगस्टर एक्ट और अवैध संपत्ति जब्ती जैसे कड़े कानूनों का इस्तेमाल करते हुए सरकार ने कई बड़े माफियाओं को जेल भेजा है। इसके अलावा, पुलिस और प्रशासन की सक्रियता से राज्य में अपराध दर में भी कमी आई है। सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार का फोकस न केवल कानून-व्यवस्था को सुधारने पर है, बल्कि राज्य में निवेश के लिए अनुकूल माहौल बनाने पर भी है। उन्होंने कहा, “आज यूपी सुरक्षित है और विकास की नई राह पर अग्रसर है। हमारी सरकार की नीतियों के कारण आम नागरिकों को सुरक्षित वातावरण मिल रहा है।”
यह भी पढ़ें: UP में अंसल इंफ्रास्ट्रक्चर पर FIR: लखनऊ में हाइटेक सिटी प्रोजेक्ट की बंधक जमीन बेची, CM योगी के निर्देश पर FIR दर्ज
पहले के शासन में माफियाओं का बोलबाला था
योगी सरकार के इस बदलाव को लेकर आम जनता में खुशी का माहौल है। लोगों का कहना है कि पहले के शासन में माफियाओं का बोलबाला था, लेकिन अब यूपी में सुरक्षा और विकास का माहौल है। सीएम योगी के इस बयान से साफ है कि यूपी अब पुराने दौर से बाहर निकल चुका है और एक नए युग में प्रवेश कर चुका है। राज्य अब न केवल सुरक्षित है, बल्कि विकास के नए मानदंड स्थापित कर रहा है।
UP Samvida Shikshamitra: यूपी के शिक्षामित्रों पर सरकार की बड़ी कार्रवाई, अब संविदा होगी समाप्त, आदेश जारी
UP Samvida Shikshamitra: उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों पर बड़ा एक्शन हुआ है। करीब 270 शिक्षामित्रों की संविदा समाप्त करने के आदेश जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि ये सभी शिक्षामित्र अलग-अलग जिलों में तैनात हैं। ये लोग स्कूल ना जाने के बजाए अपने बाहर के दूसरे कामों को कर रहे थे। पढ़ने के लिए क्लिक करें