/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/25_03_2025-yogi_adityanath_on_kunal_kamra_23905704.webp)
हाइलाइट्स
- कुणाल कामरा के विवादित बयान पर CM योगी का पहला रिएक्शन
- कुणाल कामरा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग
- हिंदुत्व' और 'राम मंदिर' जैसे मुद्दों पर अपनी राय रखी
Yogi Adityanath Vs Kunal Kamra: बॉलीवुड अभिनेता कुणाल कामरा के हालिया विवादित बयान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है। CM योगी ने कहा कि "कुछ लोगों को भारतीय संस्कृति और मूल्यों को नीचा दिखाने की आदत हो गई है, लेकिन उत्तर प्रदेश ऐसी मानसिकता को बर्दाश्त नहीं करेगा।"
क्या था कुणाल कामरा का विवादित बयान?
कुणाल कामरा ने हाल में एक इंटरव्यू में उत्तर प्रदेश सरकार और सांस्कृतिक नीतियों पर सवाल उठाए थे। उन्होंने 'हिंदुत्व' और 'राम मंदिर' जैसे मुद्दों पर अपनी राय रखी, जिसे कई लोगों ने आपत्तिजनक बताया। इसके बाद UP के कई संगठनों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किया और फिल्मों का बहिष्कार करने की धमकी दी।
CM योगी का सख्त रुख
हम किसी को भारतीय संस्कृति का मजाक उड़ाने की इजाजत नहीं देंगे" "जो लोग देश की मर्यादाओं को चुनौती देंगे, उन्हें जवाब मिलेगा, उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था मजबूत है और कोई भी अभिव्यक्ति की आड़ में अराजकता नहीं फैला सकता।
https://twitter.com/ANI/status/1904433017365406024
कुणाल कामरा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग
BJP और हिंदू संगठन कुणाल कामरा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। कुछ लोगों ने #BoycottKunalKamra ट्रेंड करते हुए उनकी फिल्मों का विरोध शुरू कर दिया है। अब देखना होगा कि कुणाल इस मामले पर माफी मांगते हैं या और विवाद को बढ़ावा देते हैं।
Yogi Adityanath: गोरखपुर में जमकर गरजे सीएम योगी, कहा 70 साल पर आठ साल भारी, माफियाओं को पहुंचाया ठिकाने
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/garakhapara-nayaja_42024149a1bdcf0c922bf7f9e9967775.avif)
गोरखपुर के तारामंडल स्थित दिग्विजय नाथ पार्क में उत्तर प्रदेश सरकार के 8 साल बेमिसाल पर विकास उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, इस अवसर पर तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 50 दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल वितरित करते हुए,विकास के क्षेत्र में लगी हुई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें