/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/पत्रकार-बृजेश-गुप्ता-की-हत्या-के-16-साल-बाद-आया-फैसला-1.webp)
हाइलाइट्स
- 126 करोड़ खातों में ट्रांसफर होगी राशि
- पिछड़े वर्ग के 5 लाख से अधिक छात्र
- अगले सत्र से प्रवेश परीक्षा CBSE के माध्यम से
Scholarships to UP students: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) शुक्रवार को लोकभवन (Lok Bhawan), लखनऊ में आयोजित समारोह में डीबीटी (DBT - Direct Benefit Transfer) के माध्यम से लगभग पांच लाख छात्रों के बैंक खातों में छात्रवृत्ति (Scholarship) की राशि भेजेंगे। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग (Backward Class Welfare Department) द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में लगभग 126.68 करोड़ रुपये की राशि 4.83 लाख छात्रों को दी जाएगी। सरकार ने इस साल एक नई पहल करते हुए वित्तीय वर्ष 2025-26 में सितंबर से ही छात्रवृत्ति वितरण की प्रक्रिया शुरू की है। इससे पहले चरण में 62.13 करोड़ रुपये कक्षा 9 से 12 के 2.5 लाख ओबीसी (OBC - Other Backward Class) छात्रों को दिए जा चुके हैं।
कोई छात्र शिक्षा से वंचित न रहे
राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप (Narendra Kashyap) ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी प्रतिभाशाली छात्र (Talented Student) आर्थिक तंगी के कारण पढ़ाई से वंचित न हो। उन्होंने बताया कि छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति (Fee Reimbursement) की पूरी प्रक्रिया को अब डिजिटल (Digital) बना दिया गया है ताकि पारदर्शिता (Transparency) बनी रहे और राशि सीधे छात्रों तक पहुंचे।
विद्यालयों के छात्रों को मिला नया नाम
उत्तर प्रदेश सरकार ने एक संवेदनशील निर्णय लेते हुए अटल आवासीय विद्यालयों (Atal Awasiya Vidyalaya) के बच्चों को अब “राज्याश्रित (Rajyashrit)” कहने का फैसला लिया है। पहले इन्हें “निराश्रित (Orphan)” या “अनाथ (Destitute)” कहा जाता था, लेकिन अब सरकार ने उन्हें सम्मानजनक पहचान देने की दिशा में यह बड़ा कदम उठाया है। लखनऊ में आयोजित अटल आवासीय विद्यालय समिति की बैठक में प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन (Principal Secretary, Labour and Employment) डॉ. एम.के. शन्मुगा सुंदरम (Dr. M.K. Shanmugha Sundaram) ने बताया कि यह कदम बच्चों में आत्मगौरव (Self-Respect) और सामाजिक सम्मान (Social Dignity) की भावना को बढ़ाएगा।
अगले सत्र से प्रवेश परीक्षा CBSE के माध्यम से
बैठक में यह भी तय किया गया कि आगामी सत्र 2026-27 से अटल आवासीय विद्यालयों में प्रवेश (Admission) सीबीएसई (CBSE - Central Board of Secondary Education) के तहत होने वाली केंद्रीकृत परीक्षा के माध्यम से कराया जाएगा। इससे चयन प्रक्रिया में एकरूपता (Uniformity) आएगी। साथ ही हर विद्यालय में इनोवेशन लैब (Innovation Lab) स्थापित की जाएगी ताकि छात्र तकनीकी और रचनात्मक शिक्षा से जुड़ सकें।
बच्चों को हेल्थ इंश्योरेंस के दायरे में लाया जाएगा
समिति ने यह भी निर्णय लिया कि सभी छात्रों को स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance) की सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा हॉस्टल (Hostel) व्यवस्था, भोजन, खेलकूद और सह-पाठयक्रम गतिविधियों में सुधार करने पर चर्चा की गई। प्रमुख सचिव ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि मिलजुलकर अटल आवासीय विद्यालयों को देश के मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल (Model Residential School) के रूप में विकसित किया जाए।
UP Weather Update: यूपी में सुबह-रात का पारा लुढ़का, न्यूनतम तापमान 1.2 डिग्री सेल्सियस गिरा, देखें अपडेट
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/uttar-pradesh-weather-update-lucknow-agra-subah-shaam-cold-hindi-news-zxc.webp)
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Weather Update) के कई शहरों में इन दिनों तापमान सामान्य से कम बना हुआ है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आने वाले दिनों में सुबह और रात के समय हल्की ठंड (Light Cold in UP) का अहसास बढ़ेगा, जबकि दिन में धूप खिली रहेगी। ठंडी हवाओं के कारण प्रदेश का मौसम सुहाना और मनमोहक बना हुआ है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें