रिपोर्ट, आलोक राय, लखनऊ
हाइलाइट्स
- योगी सरकार के 8 साल पूरे
- बीजेपी के पोस्टरों से पटी राजधानी
- सीएम योगी करेंगे प्रेसवार्ता
CM Yogi Adityanath Conference: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एक प्रेस वार्ता करेंगे। यह प्रेस वार्ता योगी सरकार के 8 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित की जा रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री सरकार की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डालेंगे।
रोजगार जैसे क्षेत्रों में कई बड़े कदम उठाए
योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च, 2017 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का पद संभाला था। तब से लेकर अब तक उनकी सरकार ने कानून-व्यवस्था, बुनियादी ढांचे के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे क्षेत्रों में कई बड़े कदम उठाए हैं। इसके अलावा, कोरोना महामारी के दौरान उनकी सरकार की भूमिका को भी काफी सराहा गया था।
राज्य की प्रगति और विकास को प्रदर्शित
प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के विकास से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की जाने की उम्मीद है। साथ ही, आगामी चुनावों को लेकर भी उनके बयान पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। इस अवसर पर यूपी सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की एक श्रृंखला भी चल रही है, जिसमें राज्य की प्रगति और विकास को प्रदर्शित किया जा रहा है।
CM Yogi Review Meeting: कानून-व्यवस्था को लेकर सीएम योगी की सख्त समीक्षा, त्योहारों के मद्देनजर दिए अहम निर्देश
CM Yogi Review Meeting: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी पर्व-त्योहारों के दृष्टिगत रविवार को कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 75 जिलों के पुलिस कप्तान, पुलिस कमिश्नर, ADG, IG, DIG और जिलाधिकारी इस बैठक से जुड़े। सीएम योगी ने सुरक्षा, शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पढ़ने के लिए क्लिक करें