/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/vXmCXvF8-सरकारी-शिक्षकों-पर-शिक्षा-विभाग-का-बड़ा-एक्शन-7.webp)
हाइलाइट्स
- लखनऊ में आयोजित ‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’
- तिरंगा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
- (सीएम आवास) से शुरू हुई यह यात्रा 1090 चौराहे तक निकाली गई
Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ में आयोजित ‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’ की शुरुआत करते हुए एक कड़ा और राष्ट्रवादी संदेश दिया। उन्होंने हाल ही में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए पाकिस्तान और आतंकवाद पर तीखा प्रहार किया।
"हमें छेड़ा तो छोड़ेंगे नहीं"
सीएम योगी ने कहा “भारत की तरफ जो उंगली उठाएगा, उसकी तरफ देखने वाला भी नहीं बचेगा। भारत की बेटियों की सुरक्षा में सेंध मारने वालों का जनाजा भी उठेगा, लेकिन रोने वाला कोई नहीं बचेगा। उन्होंने पहलगाम में भारतीय पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की चर्चा की और कहा कि इसका बदला भारतीय सेना ने भरपूर ताकत से लिया। “ऑपरेशन सिंदूर में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए। यह दुनिया के लिए संदेश है कि भारत सहनशील है, लेकिन कमजोर नहीं।”
तिरंगा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
लखनऊ में 5-कालिदास मार्ग (सीएम आवास) से शुरू हुई यह यात्रा 1090 चौराहे तक निकाली गई। इसमें हजारों स्कूली छात्र, युवाओं और नागरिकों ने भाग लिया।
सभी के हाथों में तिरंगा और दिल में देशभक्ति की भावना दिखी।
पाकिस्तान को चेतावनी और व्यंग्य
सीएम योगी ने पाकिस्तान पर सीधा निशाना साधते हुए कहा दुनिया ने देखा कि जब हमारे जवान आतंकवादियों को मार रहे थे, तब पाकिस्तान के नेता उनके जनाजे में शामिल हो रहे थे। एक दिन यही आतंकवाद पाकिस्तान को निगल जाएगा।
बीजेपी नेता जेपीएस राठौर का बयान
“56 इंच के सीने वाले प्रधानमंत्री ने जो जोश और आत्मविश्वास दिया है, आज भारत उसकी मिसाल बन चुका है। अब भारत किसी भी चुनौती से निपटने को तैयार है।” ‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’ न केवल भारतीय सेना के शौर्य को सलाम है, बल्कि देश के युवाओं में देशभक्ति की भावना को मजबूत करने की एक पहल भी है। सीएम योगी के भाषण ने यह स्पष्ट कर दिया कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति अब जवाबी कार्रवाई और निर्णायक प्रतिक्रिया की है।
Badaun Same Sex Marriage: दो सहेलियों ने आपस में रचाई शादी-कहा पुरुषों से नफरत करते हैं, जीवन भर साथ रहने की खाईं कसमें
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ZJE35lnV-सरकारी-शिक्षकों-पर-शिक्षा-विभाग-का-बड़ा-एक्शन-6.webp)
बदायूं के कचहरी परिसर का शिव मंदिर एक अनोखी शादी का गवाह बना। यहां दो सहेलियों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर साथ जीने-मरने की कसमें खाईं। दोनों ने कहा कि अब हमने तय किया है कि पति-पत्नी की तरह एक-दूसरे का जीवनभर साथ निभाएंगे। इसमें एक युवती अलापुर थाना क्षेत्र की है जबकि दूसरी सिविल लाइंस कोतवाली इलाके की रहने वाली है। पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें