Advertisment

Yogi Adityanath: लखनऊ से सीएम योगी का सख्त संदेश "हमें छेड़ा तो छोड़ेंगे नहीं"- ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने दिखाई ताकत

UP Chief Minister Yogi Adityanath Update मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ में आयोजित ‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’ की शुरुआत करते हुए एक कड़ा और राष्ट्रवादी संदेश दिया।

author-image
anurag dubey
Yogi Adityanath: लखनऊ से सीएम योगी का सख्त संदेश

हाइलाइट्स

  • लखनऊ में आयोजित ‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’
  • तिरंगा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
  • (सीएम आवास) से शुरू हुई यह यात्रा 1090 चौराहे तक निकाली गई
Advertisment

Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ में आयोजित ‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’ की शुरुआत करते हुए एक कड़ा और राष्ट्रवादी संदेश दिया। उन्होंने हाल ही में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए पाकिस्तान और आतंकवाद पर तीखा प्रहार किया।

"हमें छेड़ा तो छोड़ेंगे नहीं"

सीएम योगी ने कहा “भारत की तरफ जो उंगली उठाएगा, उसकी तरफ देखने वाला भी नहीं बचेगा। भारत की बेटियों की सुरक्षा में सेंध मारने वालों का जनाजा भी उठेगा, लेकिन रोने वाला कोई नहीं बचेगा। उन्होंने पहलगाम में भारतीय पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की चर्चा की और कहा कि इसका बदला भारतीय सेना ने भरपूर ताकत से लिया। “ऑपरेशन सिंदूर में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए। यह दुनिया के लिए संदेश है कि भारत सहनशील है, लेकिन कमजोर नहीं।”

तिरंगा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

लखनऊ में 5-कालिदास मार्ग (सीएम आवास) से शुरू हुई यह यात्रा 1090 चौराहे तक निकाली गई। इसमें हजारों स्कूली छात्र, युवाओं और नागरिकों ने भाग लिया।
सभी के हाथों में तिरंगा और दिल में देशभक्ति की भावना दिखी।

Advertisment

पाकिस्तान को चेतावनी और व्यंग्य

सीएम योगी ने पाकिस्तान पर सीधा निशाना साधते हुए कहा दुनिया ने देखा कि जब हमारे जवान आतंकवादियों को मार रहे थे, तब पाकिस्तान के नेता उनके जनाजे में शामिल हो रहे थे। एक दिन यही आतंकवाद पाकिस्तान को निगल जाएगा।

बीजेपी नेता जेपीएस राठौर का बयान

“56 इंच के सीने वाले प्रधानमंत्री ने जो जोश और आत्मविश्वास दिया है, आज भारत उसकी मिसाल बन चुका है। अब भारत किसी भी चुनौती से निपटने को तैयार है।” ‘भारत शौर्य तिरंगा यात्रा’ न केवल भारतीय सेना के शौर्य को सलाम है, बल्कि देश के युवाओं में देशभक्ति की भावना को मजबूत करने की एक पहल भी है। सीएम योगी के भाषण ने यह स्पष्ट कर दिया कि आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति अब जवाबी कार्रवाई और निर्णायक प्रतिक्रिया की है।

Badaun Same Sex Marriage: दो सहेलियों ने आपस में रचाई शादी-कहा पुरुषों से नफरत करते हैं, जीवन भर साथ रहने की खाईं कसमें

Advertisment

बदायूं के कचहरी परिसर का शिव मंदिर एक अनोखी शादी का गवाह बना। यहां दो सहेलियों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाकर साथ जीने-मरने की कसमें खाईं। दोनों ने कहा कि अब हमने तय किया है कि पति-पत्नी की तरह एक-दूसरे का जीवनभर साथ निभाएंगे। इसमें एक युवती अलापुर थाना क्षेत्र की है जबकि दूसरी सिविल लाइंस कोतवाली इलाके की रहने वाली है। पढ़ने के लिए क्लिक करें

bjp yogi adityanath Lucknow tiranga yatra up cm yogi Operation Sindoor India Paksitan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें