(रिपोर्ट- अंकित श्रीवास्तव- गोरखपुर)
हाइलाइट्स
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंंचे गोरखपुर
- पूर्व मुख्यमंत्री गोविंद वल्लभ पंत के पुण्यतिथि के अवसर पर उनके मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की
- पंडित गोविंद बल्लभ पंत देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे
Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे थे इस मौके पर उन्होंने अपने दौरे के आखिरी दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर विश्वविद्यालय स्थित पंत पार्क में पहुंचे, पंत पार्क पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले भारतीय स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तर प्रदेश के पहले पूर्व मुख्यमंत्री गोविंद वल्लभ पंत के पुण्यतिथि के अवसर पर उनके मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित किया, उसके बाद उन्होंने सभा को संबोधित किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री गोविंद बल्लभ पंत की पुण्यतिथि पर पहुंचकर उन्होंने कहा कि आज गोविंद बल्लभ पंत जी की पुण्यतिथि है और उनकी पुण्यतिथि पर उनकी स्मृतियों को नमन करते हुए प्रदेशवासियों की ओर से मैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं हम सब जानते हैं की पंडित गोविंद बल्लभ पंत देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे एक उत्कृष्ट वक्त के साथ ही राजनेता और कुशल प्रशासक के रूप में देशवासी और प्रदेशवासी उनका समरण करते हैं।
यह भी पढ़ें: UP Shikshamitra Salary: यूपी में शिक्षामित्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, योगी सरकार कर सकती है 20,000 तक मानदेय
संविधान सभा के सदस्य रह चुके हैं गोविंद वल्लभ पंत
भारत के संविधान सभा के वे माननीय सदस्य थे, देश की आजादी के बाद उन्हें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में उत्तर प्रदेश की व्यवस्था को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त हुआ। 1954 तक पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे। और उसके उपरांत वे देश के गृह मंत्री बने। हिंदी को राज्य भाषा के रूप में स्थापित करने कचरा भी पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी को जाता है।
आगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि उनकी सेवाओं के लिए। 1957 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया, आज जिस विश्वविद्यालय के प्रांगण में हम लोग खड़े हैं इस विश्वविद्यालय की आधारशिला पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी के कर कमलो से रखी गई थी। 7 मार्च 1961 को उन्होंने अपने नश्वर भौतिक शरीर को त्याग करके अपनी लीला को समाप्त किया था।
पवन पुण्यतिथि के अवसर पर हम सब उनकी स्मृतियों को नमन
आज उनकी पवन पुण्यतिथि के अवसर पर हम सब उनकी स्मृतियों को नमन करने के लिए उनके प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए हम सब यहां एकत्र हैं। इस अवसर पर मैं एक बार फिर से भारत माता के एक महान सपूत पंडित गोविंद बल्लभ पंत जी को उनके स्मृतियों को नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
UP Shikshamitra Salary: यूपी में शिक्षामित्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, योगी सरकार कर सकती है 20,000 तक मानदेय
UP Shikshamitra Salary: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य के शिक्षामित्रों और अनुदेशकों सहित पूरे प्रदेश के लगभग 8 लाख कर्मियों के वेतन और उनके मानदेय को बढ़ाने की तैयारी कर रही है। बता दें कि सीएम योगी ने न्यूनतम मजदूरी की दर से या उससे कम वेतन पाने वाले संवर्गों के कार्मियों को एक समान 17,000 से 20,000 रुपये देने की तैयारी कर रही है। पढ़ने के लिए के क्लिक करें