Advertisment

Yoga Tips For Periods: इन 4 योगासनों का नियमित करें अभ्यास, रुके हुए पीरियड्स तुरंत वापस आएंगे

Yoga Tips For Periods: पीरियड्स का चक्र 28 दिनों के बाद खुद को दोहराता है और सभी महिलाएं 4-6 दिन पीरियड्स का अनुभव करती हैं.

author-image
Bansal news
Yoga Tips For Periods: इन 4 योगासनों का नियमित करें अभ्यास, रुके हुए पीरियड्स तुरंत वापस आएंगे

Yoga Tips For Periods: पीरियड्स का चक्र 28 दिनों के बाद खुद को दोहराता है और सभी महिलाएं 4-6 दिन पीरियड्स का अनुभव करती हैं. हालांकि अगर पीरियड्स वक्त पर नहीं आते तो ये बड़ी चिंता की बात भी हो सकती है.

Advertisment

पीरियड्स संबंधी समस्याओं से निजात पाने के लिए नियमित योगाभ्यास करना चाहिए. कुछ योग पीरियड्स चक्र से जुड़ी समस्याओं में लाभकारी होते हैं. ये रहे पीरियड्स के जल्दी और देर से आने की समस्या को कम करने वाले योगासन.

मालासन

publive-image

पीरियड्स देर से या जल्दी आते हैं और पीरियड्स की कोई तय तारीख न हो तो मालासन योगाभ्यास इस समस्या से निजात दिला सकता है. मालासन करने के लिए फर्श पर बैठ जाएं. अब एड़ियों को जमीन से उठाते हुए सांस छोड़ें. फिर धड़ को जांघों के बीच फिट करते हुए शरीर को आगे की ओर झुकाएं. दोनों हाथों को मोड़ते हुए कोहनी को जांघों पर रखें. अब बाहों को घुमाएं और एड़ी को थोड़ा ऊपर उठाएं. अब स्क्वाट की स्थिति में वापस आ जाएं.

उष्ट्रासन

publive-image

पीरियड्स की समस्या से निजात पाने के लिए उष्ट्रासन का अभ्यास कर सकते हैं. इसके लिए फर्श पर घुटनों के बल बैठकर कूल्हों पर हाथ रखें. गहरी सांस लेते हुए हाथों से अपने पैरों को पकड़ें. अब पीठ को मोड़ें. इस मुद्रा को एक मिनट रहे, फिर धीरे-धीरे अपनी पीठ को सीधी स्थिति में ले आएं. अब पैरों और हाथों को आराम दें.

Advertisment

धनुरासन

publive-image

इस आसन को करने के लिए जमीन पर पेट के बल लेट कर पैरों को थोड़ा फैला लें. पैरों को उठाते हुए हाथों से टखनों को पकड़ें. गहरी सांस लेते हुए छाती और पैरों को सतह से ऊपर उठाएं. इस अवस्था में कुछ समय तक रहें फिर धीरे धीरे शरीर और पैरों को फर्श पर लाएं. कुछ देर आराम करें, फिर यहीं प्रक्रिया अपनाएं.

मत्स्यासन

publive-image

पीरियड्स संबंधी समस्याओं से राहत चाहती हैं तो मत्स्यासन का अभ्यास करें. इस योग को करने के लिए जमीन पर पीठ के बल लेटकर हाथों को अपने कूल्हों के नीचे रखें. अब कोहनी को कमर से स्पर्श करते हुए, दोनों पैरों को मोड़ें और घुटनों को क्रॉस-लेग मुद्रा में लाएं. अब जांघों को फर्श से मिलाते समय श्वास लें. फिर अपने ऊपरी शरीर को ऊपर उठाएं, फिर सिर के पीछे, कुछ मिनट के लिए आसन को होल्ड करें, फिर धड़ को छोड़ें और आराम करें.

सुझाव: आसन की सही स्थिति के बारे में जानने के लिए किसी विशेषज्ञ से संपर्क कर सकते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें

Uttarakhand News: बसपा विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी का निधन, CM धामी ने जताया शोक

CG Elections 2023: CM भूपेश ने दाखिल किया नामांकन, प्रियंका गांधी नहीं हुई शामिल

Rules Changing: 1 नवंबर से बदल जाएंगे ये नियम, त्योहारों पर लोगों की जेब पर पड़ेगा असर

Advertisment

Qatar Death Penalty: कतर में मौत की सजा पाने वाले भारतीयों के परिजन से मिले विदेश मंत्री, रिहाई को लेकर कही ये बात

Diwali Special Kheer Recipe: इस आसान रेसिपी से दिवाली पर मेहमानों के लिए बनायें स्पेशल बादाम केसर खीर

Yoga Tips For Periods, Irregular Periods,Periods, 4 योगासनों, नियमित करें अभ्यास, पीरियड्स, वापस आएंगे

irregular periods periods 4 योगासनों Yoga Tips For Periods नियमित करें अभ्यास पीरियड्स वापस आएंगे
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें