/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/International-Yoga-Day-in-CG.webp)
International Yoga Day in CG: पूरे देशभर में आज योग दिवस मनाया जा रहा है। इसी के तहत छत्तीसगढ़ में भी सभी जिला मुख्यालयों और संस्थाओं में भी योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्य कार्यक्रम रायपुर में आयोजित किया जा रहा है। सांइंस कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए हैं।
International Yoga Day 2024: सीएम साय ने दी योग दिवस की बधाई, कहा- योग को जीवन का हिस्सा बनाएं#internationalyogaday2024#cmvishnudeosai#ChhattisgarhNews#cgnews#raipur#yogaday#partoflifepic.twitter.com/uabImIzicZ
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) June 21, 2024
छत्तीसगढ़ (International Yoga Day in CG) में स्वयं और समाज के लिए योग की थीम पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम साय और अन्य मंत्रीगण समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद हैं।
जहां योग की अलग-अलग स्टेप का आमजन को योग के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही योग करने से कैसे निरोग रहा जा सकता है, इसका संदेश भी योग के माध्यम से सीएम साय लोगों को दे रहे हैं।
छत्तीसगढ़ आमसेना गांव में पेड़ों पर योग
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/International-Yoga-Day-in-Gurukul-859x540.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/International-Yoga-Day-in-Gurukul-Student-859x540.webp)
रायपुर से करीब 117 किलोमीटर दूर छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर बने आर्ष गुरुकुल के छात्रों में योग की कला अद्भुत देखने को मिलती है।
आमसेना गांव के इस गुरुकुल के विद्यार्थी जमीन पर नहीं, बल्कि पेड़ों पर भी बहुत ही साधारण तरीके से योग करते देखे जा सकते हैं।
योग दिवस के मौके पर यहां के छात्रों ने पेड़ पर टिटि्टभासन, वृक्षासन, चक्रासन, शीर्ष पद्मासन, एकपाद ग्रीवासन, ध्रुवासन और वृश्चिकासन जैसे योग आसन करके दिखाए।
साइंस कॉलेज में योग कार्यक्रम
LIVE:- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, साइंस कॉलेज ग्राउंड, रायपुर https://t.co/PdQp6Wb8Ck
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 21, 2024
रायपुर में मुख्य कार्यक्रम साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित किया गया। इसमें सीएम विष्णुदेव साय शामिल हुए। मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी कार्यक्रम में मौजूद।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day in CG) 21 जून को छत्तीसगढ़ में मनाया जा रहा है। सीएम साय राजधानी रायपुर में योगाभ्यास कर रहे हैं।
जबकि सभी विधायक और मंत्री अलग-अलग जिलों में योगासन कर रहे हैं। रायपुर जिले के कार्यक्रम की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने की।
इन्होंने कार्यक्रम में की सहभागिता
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/International-Yoga-Day-in-Raipur-859x540.webp)
साइंस कॉलेज ग्राउंड में बड़ी संख्या में योगाभ्यास (International Yoga Day in CG) के लिए भाग लिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन, ट्रांसजेंडर और जनसामान्य शामिल हुए।
कार्यक्रम में स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों और जन सामान्य की सहभागिता रही।
बिलासपुर में केंद्रीय राज्यमंत्री ने किया योग
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/International-Yoga-Day-in-Bilaspur-859x540.webp)
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार 21 जून को जिला स्तरीय सामूहिक योगाभ्यास (International Yoga Day in CG) कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री शामिल हुए। बहतराई स्टेडियम में सुबह सात से आठ बजे तक योग दिवस कार्यक्रम हुआ।
इसमें केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू मुख्य अतिथि ने योगाभ्यास किया।
विशिष्ट अतिथि डिप्टी सीएम अरुण साव, बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, तखतपुर विधायक धरमजीत सिंह, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान और महापौर रामशरण यादव समेत बड़ी संख्या में आमजन भी शामिल होकर योगाभ्यास कर रहे हैं।
कौन ने कहां किया योग
10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नरहरदेव हायर सेकेंडरी स्कूल कांकेर में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में योग के विभिन्न आसन व प्राणायाम किया।
योग भारतीय संस्कृति की एक प्राचीन विद्या है, जो शरीर से लेकर मन को नूतन ऊर्जा एवं शुद्धि प्रदान करता है।
प्रधानमंत्री श्री… pic.twitter.com/6zi2SCOFSw
— Brijmohan Agrawal (@brijmohan_ag) June 21, 2024
मुख्य कार्यक्रम के अलावा प्रदेश में सभी जिला मुख्यालयों में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके तहत उपमुख्यमंत्री अरूण साव कोरबा और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा दुर्ग में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शामिल हुए।
कांकेर में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, कोरिया में मंत्री रामविचार नेताम, महासमुंद में मंत्री दयालदास बघेल, नारायणपुर में मंत्री केदार कश्यप, कबीरधाम में मंत्री लखनलाल देवांगन, बलौदाबाजार में मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, जांजगीर-चांपा में मंत्री ओपी चौधरी, धमतरी में मंत्री टंकराम वर्मा गेस्ट के तौर पर योग कार्यक्रम में शामिल हुए।
सांसद यहां हुए शामिल
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जांजगीर-चांपा के भीमा तालाब जाज्वल्य देव द्वार में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल होने का सुखद अवसर प्राप्त हुआ। योग से हम शरीर, मन को संतुलित रख सकते हैं। आइए,योग के महत्व को समझते हुए इसे जीवन का अभिन्न अंग बनाने का संकल्प लें।… pic.twitter.com/BgckjvxxDc
— OP Choudhary (@OPChoudhary_Ind) June 21, 2024
राजनांदगांव में सांसद संतोष पाण्डेय, सरगुजा में सांसद चिन्तामणी महाराज, जशपुर में सांसद राधेश्याम राठिया, सुकमा में सांसद महेश कश्यप, गरियाबंद में सांसद रूपकुमारी चौधरी, बेमेतरा में सांसद विजय बघेल, बालोद में सांसद भोजराज नाग, सक्ती में सांसद कमलेश जांगड़े, रायगढ़ में सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह, बस्तर में विधायक किरण देव, दंतेवाड़ा में विधायक चैतराम अटामी, बीजापुर में विधायक नीलकंठ टेकाम, कोण्डागांव में विधायक लता उसेण्डी, मुंगेली में विधायक पुन्नुलाल मोहले, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में विधायक रेणुका सिंह, सूरजपुर में विधायक भूलन सिंह मराबी, बलरामपुर में विधायक उद्देश्वरी पैकरा, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में विधायक प्रणव कुमार मरपची, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी में विधायक विक्रम उसेण्डी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में विधायक संपत अग्रवाल, खैरागढ़-छुईखदान में विधायक भावना बोहरा योग किया।
दुर्ग में डिप्टी सीएम शर्मा ने किया योग
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/International-Yoga-Day-in-Durg-859x540.webp)
योग दिवस के अवसर पर आज रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में आयोजित दशम योगाभ्यास कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा शामिल हुए। मुख्य अतिथि शर्मा के साथ विधायक गजेन्द्र यादव भी योगाभ्यास में शामिल हुए।
पतंजलि योगपीठ के जयंत भारती और पंकज शर्मा के मार्गदर्शन में मुख्य अतिथि शर्मा, विधायक यादव, संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर, आईजी आर.जी. गर्ग, कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी, एसपी जितेन्द्र शुक्ला, नगर के गणमान्य नागरिक, समस्त विभाग के अधिकारीगण, नगर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी ने योग के विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास किया।
हेल्थ वैलनेस सेंटर में देंगे प्रशिक्षण
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/International-Yoga-Day-in-Balodabazar-859x540.webp)
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज बलौदाबाजार जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी प्रांगण में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। इमसें लगभग 5 सौ से अधिक स्कूली बच्चे समेत गणमान्य नागरिक शामिल हुए। जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला प्रभारी एवं कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने लोगों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि योग से तनाव दूर होता है। यह शारीरिक स्वास्थ्य,मानसिक संतुलन और शान्ति का उत्कृष्ट माध्यम है। उन्होंने कहा कि आने वालो दिनों में योग को बढ़ावा देने के लिए हेल्थ वैलनेस सेंटर में योग प्रोटोकाल का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। सभी ने योगाभ्यास करने के बाद सभी ने प्रतिदिन योग करनें एवं दिनचर्या में शामिल करने की शपथ भी ली। इस मौके पर पूर्व संसदीय सचिव सनम जांगड़े, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष चितावर जायसवाल, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुमन वर्मा, वरिष्ठ नागरिक टेशू लाल धुरंधर, नरेश केसरवानी, कलेक्टर दीपक सोनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, अपर कलेक्टर दिप्ती गौते समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं स्कूली बच्चे, गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें