International Yoga Day 2023: योग भारत की संस्कृति का अक्षुण्ण हिस्सा है. यह सनातन धर्म की मनुष्यमात्र एक बहुत बड़ी देन है. हम भारतीयों की इस परंपरा को आज पूरा विश्व अपना रहा है. आज पूरी दुनिया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रही है.
आज के इस शानदार और शुभ अवसर पर आप अपनों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं जरुर भेजें:
1
विश्व प्रसिद्ध योग गुरु बाबा रामदेव योग के बारे में कहते हैं:
“योग से बड़ा कोई ऐश्वर्य नहीं, योग से बड़ी कोई सफलता नहीं, योग से बड़ी कोई उपलब्धि नहीं।”
जय योग, जय हिन्द, जय विश्व… अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं।
2
“मन और आत्मा को और खूबसूरत सिर्फ योग से बनाया जा सकता है।”
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की कोटि-कोटि बधाईऔर शुभकामनाएं।
3
“योग हमें वो ऊर्जा प्रदान करता है जिससे हम अपने जीवन की हर समस्याओं से लड़ सकते है।”
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
5
“सभी रोगों और बीमारियों का उपचार योग और स्वस्थ जीवन-शैली में निहित है।”
योग अपनाएं, रोग भगाएं… अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
6
“जिन्हें भोग में विश्वास है, उनके लिए योग निहायत जरुरी है। क्योंकि, भोग के दुष्परिणाम से केवल योग ही मुक्ति दे सकता है। जिन्हें योग की शक्ति पर भरोसा है, वे भोग और विलास की तरफ जा ही नहीं सकते।”
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की कोटिशः शुभकामनाएं।
7
“योग वह रौशनी है जो एकबार जल जाती है, तो फिर कभी कम नहीं होती। योग की दिया का तेल उसके अभ्यास में है. आप जितनाअच्छा आप अभ्यास करेंगे, उसकी लौ उतनी ही तेज और उज्जवल होती जाएगी।”
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं।
8
“योग एक अनुशासन है, यह चित्त और वृतियों का निरोध है।”
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभेच्छाएं।
9
“आप कौन हैं इस बारे में जानने के लिए योग एक सही अवसर है।”
इस अवसर को मत चूकें…अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बहुत-बहुत बधाइयां, आत्मिक नमन और शुभकामनाएं।
10
“योग करने के लिए सबसे महत्त्वपूर्ण उपकरण जो आपको चाहिए होंगे वो हैं आपका शरीर और आपका मन।”
-सदगुरु
11
“योग हमें सिर्फ स्वस्थ और नीरोग ही नहीं रखता है, बल्कि यह आत्म-संबल देता है, विपरीत परिस्थितियों में धैर्य धारण करना सिखाता है।”
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बहुत-बहुत बधाइयां और आत्मिक शुभकामनाएं।
12
“अपने अंदर की स्तिथि को समझे में योग बहुत मदद करती है।”
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बहुत-बहुत बधाइयां।
13
“अभ्यास चीजों को आसान बना देता है. योग के मधाम से ज्ञान , ज्ञान के मधाम से प्रेम आता है, और प्रेम से परमानंद।”
–स्वामी विवेकानंद
14
महर्षि पतंजलि ने अपने ग्रंथ ‘योगसूत्र’ में लिखा है: “योग मन को शान्त रखने का एक अभ्यास है।”
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की आत्मिक शुभकामनाएं।
15
योग केवल व्यायाम या एक कसरत नहीं बल्कि जीवन जीने का एक तरीका है।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाइयां और आत्मिक शुभकामनाएं।
ये भी पढ़ें:
International Yoga Day 2023: 21 जून को मनाया जाएगा 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, जानिए इस साल की थीम
International Yoga Day : योग दिवस पर सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान, प्रदेश में होगा योग आयोग का गठन