Advertisment

Yo Yo Honey Singh: पत्नी तलवार को ससुराल से सामान इकट्ठा करने की मिली अनुमति, सुरक्षा अधिकारियों की मौजूदगी में जाएंगी घर

दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को पंजाबी गायक यो यो हनी सिंह Yo Yo Honey Singh की पत्नी को अपनी ससुराल से सामान इकट्ठा करने की अनुमति देते....

author-image
Bansal News
Yo Yo Honey Singh: पत्नी तलवार को ससुराल से सामान इकट्ठा करने की मिली अनुमति, सुरक्षा अधिकारियों की मौजूदगी में जाएंगी घर

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को पंजाबी गायक यो यो हनी सिंह Yo Yo Honey Singh की पत्नी को अपनी ससुराल से सामान इकट्ठा करने की अनुमति देते हुए दंपति को निर्देश दिया कि वे इस दौरान किसी भी तरह की गलत बयानबाजी में शामिल न हों।

Advertisment

मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट तानिया सिंह ने एक घंटे से अधिक समय तक दंपति की कक्ष में काउंसलिंग की, जिसके बाद उन्होंने सिंह की पत्नी शालिनी तलवार Yo Yo Honey Singh को 5 सितंबर को दो सुरक्षा अधिकारियों की मौजूदगी में अपनी ससुराल से सामान इकट्ठा करने की अनुमति दी। न्यायाधीश ने दंपति को निर्देश दिया कि वे ''उस दिन कोई भी गलत बातचीत या बयानबाजी न करें।''

अदालत ने उनके वकीलों Yo Yo Honey Singh को वहां मौजूद रहने, इकट्ठा किये गए सामान की सूची बनाने और पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करने के लिये कहा। मजिस्ट्रेट ने कहा, ''शादी में सामान्य उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन दोनों को अपनी भावनाओं को काबू में रखना चाहिये।''

मामले पर अगली सुनवाई 28 सितंबर को होगी। इससे पहले , हनी सिंह ने शुक्रवार को अदालत में आवेदन दाखिल कर घरेलू हिंसा के मामले में दायर याचिका पर बंद कमरे में Yo Yo Honey Singh सुनवाई करने का आग्रह किया, जिसपर अदालत ने अभी फैसला नहीं लिया है। इससे पहले, पिछली सुनवाई पर हनी सिंह अदालत में पेश नहीं हुए थे।

Advertisment

इस पर अदालत ने उन्हें फटकार Yo Yo Honey Singh लगाई थी और अंतिम चेतावनी भी दी थी। न्यायाधीश ने कहा था, ‘‘ कोई भी कानून से ऊपर नहीं है।’’ गौरतलब है कि शालिनी तलवार ने पति हनी सिंह के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है और हर्जाने के तौर पर 20 करोड़ रुपये की मांग की है।

हृदेश सिंह उर्फ यो यो हनी सिंह और तलवार 23 जनवरी, 2011 को वैवाहिक बंधन में बंधे थे। तलवार ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि सिंह ने पिछले 10 वर्षों में उन्हें शारीरिक Yo Yo Honey Singh प्रताड़ना दी। साथ ही सिंह ने उनके साथ धोखा भी किया। अदालत में तलवार का पक्ष संदीप कौर ने रखा और सिंह की ओर से रेबेका जॉन पेश हुईं।

hindi news Bansal News news in hindi Delhi News दिल्‍ली न्‍यूज Delhi News in Hindi Tis Hazari Court तीस हजारी कोर्ट Yo Yo Honey Singh shalini talwar शालिनी तलवार domestic violence case घरेलू हिंसा मामला यो यो हनी सिंह
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें