मुंबई। अपने रैप और सॉन्ग्स से लोगों के दिल पर राज करने वाले सिंगर यो यो हनी सिंह Yo Yo Honey Singh की निजी ज़िंदगी में दरार पड़ती नजर आ रही है। दरअसल, उनकी पत्नी शालिनी तलवार ने उनके खिलाफ शारीरिक हिंसा, यौन हिंसा, मानसिह उत्पीड़न और आर्थिक हिंसा का आरोप लगाते हुए कोर्ट में याचिका दी है।
https://www.instagram.com/p/CQfc21QDCfF/?utm_source=ig_web_copy_link
बता दें कि, हनी सिंह Yo Yo Honey Singh की पत्नी शालिनी तलवार ने कोर्ट में याचिका देकर सास भूपिंदर कौर, ससुर सरबजीत सिंह और ननद स्नेहा सिंह पर शारीरिक हिंसा, यौन हिंसा, मानसिक उत्पीड़न और आर्थिक हिंसा का आरोप लगाया है। शालिनी तलवार की याचिका पर तीस हजारी कोर्ट ने हनी सिंह के खिलाफ एक नोटिस जारी किया है और उनसे व उनके परिवार से 28 अगस्त से पहले जवाब देने के लिए कहा है।
Advertisements