Advertisment

Yo Yo Honey Singh: अदालत ने घरेलू हिंसा मामले में पेश नहीं होने पर लगाई फटकार, कहा- कानून से ऊपर कोई नहीं

दिल्ली की एक अदालत ने पंजाबी गायक एवं अभिनेता यो यो हनी सिंह Yo Yo Honey Singh के खिलाफ उनकी पत्नी द्वारा दर्ज कराए गए घरेलू हिंसा के मामले..

author-image
Bansal News
Yo Yo Honey Singh: अदालत ने घरेलू हिंसा मामले में पेश नहीं होने पर लगाई फटकार, कहा- कानून से ऊपर कोई नहीं

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने पंजाबी गायक एवं अभिनेता यो यो हनी सिंह Yo Yo Honey Singh के खिलाफ उनकी पत्नी द्वारा दर्ज कराए गए घरेलू हिंसा के मामले में अदालत के समक्ष पेश नहीं होने पर सिंह को कड़ी फटकार लगाई है। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट तानिया सिंह ने कहा, ‘‘कानून से ऊपर कोई नहीं है। यह देखकर आश्चर्य चकित हूं कि इस मामले को कितने हल्के में लिया जा रहा है।’’

Advertisment

सिंह ने चिकित्सीय आधार पर मामले में पेशी से छूट प्राप्त करने के लिए आवेदन दाखिल किया था, वहीं उनकी पत्नी शालिनी तलवार अदालत में पेश हुईं। अदालत ने नाखुशी जाहिर Yo Yo Honey Singh करते हुए सिंह के वकील से कहा, ‘‘ हनी सिंह हाजिर नहीं हुए। आपने उनका आय हलफनामा दाखिल नहीं किया है और दलीलों के लिए भी तैयार नहीं हैं।’’

मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने सिंह को अदालत में पेश होने का एक अंतिम अवसर दिया और उनसे दोबारा इस तरह का आचरण नहीं Yo Yo Honey Singh करने को कहा। शालिनी तलवार ने पति हनी सिंह के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया है और हर्जाने के तौर पर 20 करोड़ रुपये की मांग की है।

सिंह के वकील ईशान मुखर्जी ने Yo Yo Honey Singh तलवार की याचिका पर जवाब दाखिल करते हुए अदालत को बताया कि वह पहले ही आभूषण सहित सभी कीमती सामान अपने साथ ले जा चुकी हैं और वह अपने ससुराल वालों के साथ नोएडा के मकान में 15 दिन में रहने आ सकती हैं। मुखर्जी ने कहा, ‘‘हम उन्हें साथ रखने के लिए तैयार हैं। हम एक दीवार बना देंगे। 15 दिन में उन्हें यह उपलब्ध कराया जा सकता है।’’

Advertisment

साथ ही मुखर्जी ने कहा कि सिंह के पास करीब चार करोड़ रुपये की दो संपत्तियां हैं, जिनमें से एक करोड़ रुपये मूल्य वाली एक संपत्ति शालिनी तलवार के नाम है। गौरतलब है कि हिर्देश सिंह उर्फ यो यो हनी सिंह और तलवार 23 जनवरी, 2011 को वैवाहिक बंधन में बंधे थे। तलवार ने अपनी Yo Yo Honey Singh याचिका में आरोप लगाया है कि सिंह ने पिछले 10 वर्षों में उन्हें शारीरिक प्रताड़ना दी। साथ ही कहा कि सिंह ने उनके साथ धोखा किया।

national entertainment bollywood Tis Hazari Court Yo Yo Honey Singh Honey Singh honey singh and shalini talwar honey singh controversy Honey Singh dispute with wife Shalini Singh honey singh domestic violence case Honey Singh Family matter honey singh rap honey singh songs Honey Singh wife honey singh wife allegations Honey Singh Wife Allegations on Honey Singh Shalini Singh shalini talwar shalini talwar case against honey singh Statement on court शालिनी तलवार हनी सिंह
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें