नई दिल्ली। यस बैंक (Yes Bank) ने फिक्स्ड डिपोजिट (Fixed Deposit) पर मिलने वाली ब्याज दरों Yes Bank FD LATEST NEWS को रिवाइज किया है। बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 4% से लेकर 7.5% तक इंटरेस्ट रेट्स ऑफर कर रहा है। यह ब्याज दर सामान्य लोगों के लिए 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के लिए है। बता दें कि यस बैंक अपने सभी ग्राहकों को शॉर्ट टर्म में मिनिमम 7 दिनों से लेकर लॉन्ग टर्म में 10 साल तक के लिए फिक्स्ड डिपोजिट (FD) की सुविधा देता है। नई दरें 8 फरवरी से लागू हो गई है। वही वरिष्ठ नागरिकों को 3 साल से कम समय की FD स्कीम्स पर 0.5% अधिक ब्याज मिलेगा और 3 साल से ऊपर के FD पर 0.75% अधिक ब्याज मिलेगा। 7 से 14 दिन के FD पर सीनियर सिटीजंस को 4% तो 10 साल के FD पर 7.5% ब्याज मिलेगा।
ये हैं Yes Bank के लेटेस्ट एफडी रेट्स (2 करोड़ से कम)
7 दिन से 14 दिन – 3.5%
15 दिन से 45 दिन – 4%
46 दिन से 90 दिन – 4.50%
3 महीने से कम से कम 6 महीने – 5%
6 महीने से कम से कम 9 महीने – 5.50%
9 महीने से कम से कम 1 साल – 5.75%
1 साल से कम से कम 2 साल – 6.25%
2 साल से कम से कम 3 साल – 6.50%
3 साल से 10 साल – 6.75%