Yes Bank FD LATEST NEWS : FD की ब्याज दरों में किया बदलाव, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट्स

नई दिल्ली। यस बैंक (Yes Bank) ने फिक्स्ड डिपोजिट (Fixed Deposit) पर मिलने वाली ब्याज दरों Yes Bank FD LATEST NEWS को रिवाइज किया है। बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 4% से लेकर 7.5% तक इंटरेस्ट रेट्स ऑफर कर रहा है। यह ब्याज दर सामान्य लोगों के लिए 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के लिए है। बता दें कि यस बैंक अपने सभी ग्राहकों को शॉर्ट टर्म में मिनिमम 7 दिनों से लेकर लॉन्ग टर्म में 10 साल तक के लिए फिक्स्ड डिपोजिट (FD) की सुविधा देता है। नई दरें 8 फरवरी से लागू हो गई है। वही वरिष्ठ नागरिकों को 3 साल से कम समय की FD स्कीम्स पर 0.5% अधिक ब्याज मिलेगा और 3 साल से ऊपर के FD पर 0.75% अधिक ब्याज मिलेगा। 7 से 14 दिन के FD पर सीनियर सिटीजंस को 4% तो 10 साल के FD पर 7.5% ब्याज मिलेगा।
ये हैं Yes Bank के लेटेस्ट एफडी रेट्स (2 करोड़ से कम)
7 दिन से 14 दिन – 3.5%
15 दिन से 45 दिन – 4%
46 दिन से 90 दिन – 4.50%
3 महीने से कम से कम 6 महीने – 5%
6 महीने से कम से कम 9 महीने – 5.50%
9 महीने से कम से कम 1 साल – 5.75%
1 साल से कम से कम 2 साल – 6.25%
2 साल से कम से कम 3 साल – 6.50%
3 साल से 10 साल – 6.75%