Advertisment

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Promo: क्या अक्षरा की हो जाएगी मौत ! एक वादे के साथ होगी अभि-मान की शादी

हाल ही में सामने आए प्रोमो वीडियो में शो की कहानी बदलती नजर आएगी जिसमें अक्षरा की मौत के बाद अभिरा और अरमान की शादी का ट्रैक दिखाया जाएगा।

author-image
Bansal News
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Promo: क्या अक्षरा की हो जाएगी मौत ! एक वादे के साथ होगी अभि-मान की शादी

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Latest Promo: टेलीविजन के पॉपुलर टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है कई सदियों से चला आ रहा है वहीं पर शो में नई कहानी के आने के बाद भी टीआरपी में कोई उछाल नहीं मिला है। इसे लेकर ही हाल ही में सामने आए प्रोमो वीडियो में शो की कहानी बदलती नजर आएगी जिसमें अक्षरा की मौत के बाद अभिरा और अरमान की शादी का ट्रैक दिखाया जाएगा।

Advertisment

जाने कैसा है शो का वीडियो

हाल ही में सामने आए नए प्रोमो में दिखाया गया कि, अभिरा से शादी करने के लिए युवराज उस पर ही बंदूक चला देता है, लेकिन बीच में अक्षरा आ जाती है जिस वजह से गोली अक्षरा को लग जाती है। ये सब कुछ अरमान के सामने होता है और वह अक्षरा को अस्पताल लेकर भागता है। यहां पर अक्षरा अरमान से वादा लेती है कि वह उसकी बेटी अभिरा का हमेशा ध्यान रखेगा।

https://twitter.com/i/status/1728315198401040474

अरमान से हां में वादा मिलते ही अक्षरा की मौत हो जाएगी और ये सब अभिरा बर्दाश्त नहीं कर पाती। इसके बाद अभिरा और अरमान की शादी दिखाई गई है। दूसरी तरफ उदयपुर में रोहित और रूही की शादी भी हो जाएगी। इस तरह अब अभिरा, अरमान और रूही के बीच का लव ट्राइएंगल शुरू होगा।

वीडियो पर क्या बोले फैंस

यहां पर सामने आए वीडियो पर यूजर्स के जमकर रिएक्शन सामने आए है। जिसमें कई लोगों ने इस शो के नए ट्रैक को 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी से कॉपी बताया है। एक यूजर ने लिखा, 'फाइनली जिनसे सबको मारा है, आज वो खुद मर गई।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अरे मेकर्स गुम हो गए हैं।' इसी तरह एक और यूजर ने लिखा, 'गुम का तीसरा सीजन आ गया है।'

Advertisment

इस शो में प्रतीक्षा होनमुखे ने अपने इंटरव्यू में खुलासा कर दिया था कि ये रिश्ता क्या कहलाता है में जल्द ही अक्षरा की मौत हो जाएगी और इस तरह अरमान अभिरा शादी करेंगे।

ये भी पढ़ें

Remedies for Bad Cholesterol: आपके किचन में ही छिपा है कोलेस्ट्रॉल का इलाज, जान लीजिए ये 4 जरूरी टिप्स

Australian Spinner Nathan Lyon: टेस्ट क्रिकेट में स्पिनर नाथन लियोन का बयान चर्चा में, ‘बाजबॉल’ का बनाया मजाक

Advertisment
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Pratiksha Honmukhe Priti Amin Samridhii Shukla Shehzada Dhami Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 25 November twist Yeh Rishta Kya Kehlata Hai latest updates
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें