/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Website-Thumb-011-Recovered-18.jpg)
कर्नाटक। Yeddyurappa Politics Retirement बड़ी खबर राजनीतिक गलियारे से सामने आई है जहां पर पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने अपने लंबे राजनीतिक सफर के बाद संन्यास लेने का फैसला किया है। अंतिम स्पीच के दौरान येदियुरप्पा को बेहद भावुक देखा गया है।
जानिए क्या बोले अंतिम स्पीच में येदियुरप्पा
आपको बताते चले कि, यहां पर बुधवार को विधानसभा में बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि, ये मेरी फेयरवेल स्पीच है। ये एक दुर्लभ पल है, क्योंकि अब मैं दोबारा चुनाव नहीं लडूंगा। मुझे बोलने का मौका देने के लिए शुक्रिया। पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि, अगर भगवान ने मुझे शक्ति दी तो मैं पांच साल बाद होने वाले अगले विधानसभा चुनावों में भी भाजपा को सत्ता में लाने के लिए अपना पूरा जोर लगाऊंगा। मैं पहले ही कह चुका हूं कि अब मैं चुनाव नहीं लडूंगा, लेकिन PM मोदी और पार्टी ने मुझे जो सम्मान और पद मिला उसके मैं जीवनभर नहीं भूल पाऊंगा।
करेंगे आगे ये काम
आपने संन्यास के साथ येदियुरप्पा ने एक बार फिर आगे की कार्ययोजना को लेकर बताया कि, चुनाव न लड़ने का ये मतलब नहीं है कि वे घर पर बैठ जाएंगे। विधानसभा चुनावों के बाद वे राज्य का दौरा करेंगे और पार्टी और दूसरे उम्मीदवारों के लिए कैंपेन करेंगे। उन्होंने कहा कि वे आखिरी सांस तक पार्टी को बड़ा और मजबूत बनाने के लिए काम करेंगे। अफवाहों का खंडन करते हुए कहा कि, मुझे मुख्यमंत्री पद से उन्हें हटाया गया था। ये गलत है। येदियुरप्पा को किसी ने मुख्यमंत्री पद से नहीं हटाया था। येदियुरप्पा ने अपनी उम्र के चलते ये फैसला लिया था।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें