Advertisment

Year 2023 Liquor Rates Increased : नए साल पर जाम छलकाने वालों को बड़ा झटका! 20 प्रतिशत बढ़े शराब के रेट

author-image
Preeti Dwivedi
Year 2023 Liquor Rates Increased : नए साल पर जाम छलकाने वालों को बड़ा झटका! 20 प्रतिशत बढ़े शराब के रेट

भोपाल। Year 2023 Liquor Rates Increased  नए साल का जश्न महज कुछ ही दिन दूर है। mp Breaking news लोगों ने जश्न की तैयारियां शुरू कर दी हैं। mp news ऐसे में नया साल का जश्न उन लोगों को थोड़ा महंगा साबित हो सकता है जो जाम छलकाने के शौकीन हैं। दरअसल राजधानी भोपाल में पुराने शहर में अंग्रेजी शराब के रेट बढ़ा दिए गए हैं। तो वहीं आबकारी विभाग का कहना है कि पूरे शहर में एक ही दाम रहेंगे।

Advertisment

क्या कहता है नियम —
आबकारी विभाग की नीति के तहत जो नियम हैं उसके अनुसार अंग्रेजी शराब को एमआरपी से ज्यादा और एमएसपी से कम रेट पर नहीं बेचा जा सकता। आपको बता दें राजधानी भोपाल में 33 समूह की करीब 90 दुकानें हैं। जहां ठेकेदार ने ठेका महंगा लिया है। लेकिन कॉम्पटीशन बढ़ने से बिक्री प्रभावित हो रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ​शहर के जिंसी, जहांगीराबाद, बोगदापुल, बरखेड़ी, न्यू मार्केट में प्रतिस्पर्धा बढ़ने से लोग 10 से 20 प्रतिशत सस्ती शराब बेची जा रही थी। इन क्षेत्रों में करीब 50 से अधिक शराब दुकानें हैं। दुकानदारों का कहना है कि मार्च तक पैसा निकालना मुश्किल है। चूंकि दिसंबर में खपत बढ़ जाती है इसलिए अंग्रेजी शराब के दामों में ये इजाफा किया जा रहा है। आबकारी कंट्रोलर की मानें तो दुकानदारों में प्रतिस्पर्धा होने के कारण वे कम कीमत पर शराब बेचते हैं। यही कारण है कि शराब की कीमतों में इजाफा किया गया है।

डिस्काउंट भी किया खत्म —
जानकारी के मुताबिक 10 दिसंबर से शराब की सभी कैटेगरी पर दिए जाने वाले विभिन्न प्रकार के डिस्काउंट को खत्म कर दिया गया है। दो बोतल पर एक बोतल फ्री, एक पेटी पर 40 प्रतिशत डिस्काउंट, आबकारी विभाग के अधिकारियों के माध्यम से शराब खरीदी पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट तो वहीं पुलिस के जरिए पहुंचने पर 20 से 40 प्रतिशत की छूट दी जाती थी। तो वहीं नियमित ग्राहकों को भी 20 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाता था। लेकिन अब ये सभी डिस्काउंट शहर की 90 प्रतिशत दुकानों पर बंद कर दिया गया है।

MP Breaking News liquor rates ap liquor rates new ap liquor rates today discount on liquor excise department on liquor rates increasing of liquor rates liquor prices in ap liquor prices in canada liquor rates hike liquor rates in go 2022 liquor rates in goa liquor rates in telangana liquor rates increased in telangana liquor sales increased in telangana liquor sales increased in telangana state liquor-rates-increased ludhiana liquor rate punjab liquor rate list telangana people about increasing liquor rates Year 2023 liquor-rates-increased
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें