Advertisment

जूनियर फेडरेशन कप में यशवीर ने नीरज का तोड़ा रिकॉर्ड

Yashveer broke Neeraj's record in Junior Federation Cupजूनियर फेडरेशन कप में यशवीर ने नीरज का तोड़ा रिकॉर्ड

author-image
Bansal news
जूनियर फेडरेशन कप में यशवीर ने नीरज का तोड़ा रिकॉर्ड

भोपाल। भोपाल में सोमवार से शुरु हुए जूनियर फेडरेशन कप टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन किया. इस टूर्नामेंट में यशवीर ने 78.68 मीटर दूर भाला फ़ेंक कर नया रिकॉर्ड बना दिया है. बता दें कि इससे पहले ये रिकॉर्ड हरियाणा के नीरज के नाम था. औऱ अब यशवीर ने नीरज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. नीरज ने यह रिकॉर्ड 1.77 मीटर दूर तक फ़ेंक कर तोड़ा था. नीरज ने हैदरबाद में 2015 में इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया था. नीरज जूनियर वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप मेडलिस्ट भी हैं. वे टोक्यो ओलंपिक के लिए भी क्वालिफाई हो चुके हैं. और इस बार नीरज से टोक्यो ओलिंपिक में मेडल लाने की उम्मीद की जा रही है.

Advertisment

कोच इस कामयाबी से नहीं हैं सन्तुष्ट

यशवीर की इस कामयबी से जहां एक ओर सभी खुश हैं वहीं दूसरी ओर उनके पिता इससे सन्तुष्ट नहीं हैं. यशवीर के पिता ही उनके कोच भी हैं. उनका कहना है कि यशवीर 80 मीटर क्रॉस नहीं कर पाएं. यशवीर भिवानी के रहने वाले हैं. उन्होंने अपने पिता से प्रेरित होकर ही जेवलिन थ्रो करना शुरु की थी. छोटा भाई भी जेवलिन थ्रोअर है. यशवीर के चाचा औऱ दादा भी एथलीट हैं.

अभी तक यशवीर ने 2017 में नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप विजयवाड़ा अंडर-18 गोल्ड मेडल, 2018 में नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप रांची अंडर-18 गोल्ड मेडल,  2019 में नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप विजयवाड़ा अंडर-20 सिल्वर मेडल, 2020 में खेलो इंडिया यूथ गेम्स गुवाहटी अंडर-21 में गोल्ड मेडल हासिल किए हैं.

bansal bhopal news bansal bhopal sports sports minister Sports Hindi News Junior Federation Cup yashveer
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें