Yamaha R15M Price: जिस मशहूर स्पोर्ट बाइक R15M (Yamaha R15M Price) का ग्राहक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे अब इंडिया यामाहा मोटर (IYM) प्राइवेट लिमिटेड ने उसे नए फाइबर पैटर्न ग्राफिक के साथ लॉन्च कर दिया है। बाइक में 155CC का लिक्विड-कूल्ड इंजन (Yamaha R15M Price) दिया गया है जो कि फेमस बाइक R1 से लिया गया है। कंपनी का कहना है कि इसे यामाहा के रेसिंग डीएनए (Yamaha R15M Price) के साथ सुपरस्पोर्टिग लाइन के रूप में डिजाइन किया गया है।
बता दें कि कंपनी ने यामाहा आर15एम (R15M) के कार्बन फाइबर पैटर्न वाली बाइक की कीमत 2,08,300 रुपए रखी है। जबकि मेटैलिक ग्रे में अपग्रेडेड R15M की कीमत 1,98,300 रुपए (दिल्ली में एक्स शोरूम प्राइस) है बता दें कि यह देश के सभी यामाहा डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Yamaha R15M में ये रहेगा खास
यामाहा की नई R15M में कार्बन फाइबर पैटर्न R1M (Yamaha R15M Price) के कार्बन बॉडी का वर्क से प्रेरित है और इसे बेहतरीन फिनिश के लिए मॉडर्न वॉटर-डिपिंग तकनीक का यूज किया गया है। यह पैटर्न फ्रंट काउल, साइड फेयरिंग और रियर साइड पैनल के किनारों पर देखा जा सकता है। इस धांसू बाइक में कार्बन फाइबर पैटर्न के अलावा, R15M में एक ऑल-ब्लैक फेंडर, टैंक और साइड फेयरिंग पर नए डिक्स और दोनों सिरों पर ब्लू कलर के व्हील्स दिए गए हैं।
साथ ही यामाहा की इस नई बाइक में कुछ नए फीचर्स को अपग्रेड भी किया गया है। इसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और म्यूजिक कंट्रोल फंक्शन भी दिया गया है। जिसे Play Store (एंड्रॉइड) / App Store (iOS) पर उपलब्ध Y-कनेक्ट एप्लिकेशन के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता है। बता दें कि बाइक से कनेक्ट और सिंक करने के लिए राइडर को सिर्फ अपने स्मार्टफोन पर ऐप को डाउनलोड करना होगा। इतना ही नहीं इसमें एडवांस स्विचगियर और एक नई LED लाइसेंस प्लेट लाइट भी दी गई है।
इस बाइक में मिलेगी जबरदस्त पावर और परफॉर्मेंस
कंपनी ने इस शानदार बाइक के इंजन मैकेनिज्म में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह बाइक पहले की ही तरह 155 सीसी फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन के साथ आती है। इस बाइक में इंजन 13.5kW की पावर और 14.2Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
ये भी पढ़ें- 11,999 में Tecno लाया धांसू फोन: कम कीमत में मिलेगा 108MP का धमाकेदार कैमरा; मल्टीटास्किंग के बाद भी नहीं होगा हैंग!
ये भी पढ़ें- Acer ने भारत में लॉन्च किया सस्ता गेमिंग लैपटॉप: 15.6 इंच डिस्प्ले के साथ मिलेंगे कई धांसू फीचर्स, इतनी रहेगी कीमत