Yamaha RX100 May Launch Soon: अपने इंजन और परफॉर्मेंश के लिए आज भी मशहूर यामाहा आरएक्स100 के एक बार फिर से बाजार में आने की चर्चाएं तेज हैं। दरअसल हाल ही में बिजनेसलाइन को दिए इंटरव्यू में यामाहा इंडिया के अध्यक्ष ईशिन चिहाना ने जानकारी देते हुए बताया कि, यामाहा ने अभी तक किसी भी प्रोडक्ट पर RX100 नाम का इस्तेमाल नहीं किया क्योंकि भविष्य में इसे लेकर कंपनी की योजना है. अपने इस बयान से उन्होंने संकेत दे दिए हैं कि जल्द ही मार्केट में यामाहा RX100 फिर से आने वाली है और बहुत बड़ी आबादी के दिल में छाने वाली है।
ऐसी हो सकती है नई बाइक
जाहिर सी बात है उस समय 2 स्ट्रोक इंजन आता था जो अब बैन हो गया है। साथ ही प्रदूषण से जुड़े BS6 मानदंडों के चलते इसके इंजन में बदलाव लाया जा सकता है.वहीं कंपनी RX100 की डिजाइन में भी अपडेट किया जाएगा. इसका लुक रेसिंग के लिए या सभी उम्र के लोगों के लिए कूल बनाया जाएगा।
लॉन्च होते ही हुई थी बंद
यामाहा आरएक्स100 उन मोटरसाइकिलों में से है, जिन्हें भारत में सबसे ज्यादा लोकप्रियता मिली है. कंपनी ने इसको बनाना 1985 में शुरू किया था और 1996 में बनाना बंद कर दिया गया था. पुरानी Yamaha RX100 को में टू-स्ट्रोक इंजन मिलता था, जो कि उस समय का दमदार इंजन था।
बाजार में कब आ सकती है
RX100 की लॉन्च से संबंधी कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर यामाह RX100 को लाया जाता है तो भी 2025 से पहले नहीं लाया जाएगा. कंपनी इसे 2026 के लिए प्लान कर सकती है. कंपनी को इसके लिए काफी काम करना होगा.