Advertisment

Yaber k2 4K Projecter : घर को सिनेमा हॉल बना देगा Yaber का यह प्रोजेक्ट, कम कीमत में पाएं बेहतर साउंड

अब आप घर बैठे 200 इंच की थिएटर का मजा ले सकते है। क्यूंकि Yaber  ने अपना नया प्रोजेक्ट Yaber k2 4K Projecter  को भारत में  लांच कर  दिया है

author-image
Bansal news
Yaber k2 4K Projecter : घर को सिनेमा हॉल बना देगा Yaber का यह प्रोजेक्ट, कम कीमत में पाएं बेहतर साउंड

Yaber k2 4K Projecter :  अब घर पर सिनेमा हॉल का मजा लेने के लिए बड़ा tv खरीदने की जरुरत नही  पड़ेगी। अब आप घर बैठे 200 इंच की थिएटर का मजा ले सकते है। क्यूंकि Yaber  ने अपना नया प्रोजेक्ट Yaber k2 4K Projecter  को भारत में  लांच कर  दिया है.  यह भारत में कंपनी का पहला प्रोजेक्टर है।

Advertisment

तो आइए  डडिटेल में बताते हैं Yaber k2 4K की कीमत और फीचर्स-

वायरलेस ब्लुटूथ स्पीकर का करेगा काम

Yaber K2S 4K आउटडोर मूवी प्रोजेक्टर एक शक्तिशाली प्रोजेक्टर है जो गेमर्स, मूवी लवर्स और व्यवसायियों के लिए सही है. यह एक 800 ANSI लुमेन प्रोजेक्टर है जो 4K UHD रिजॉल्यूशन(4096*2160 पिक्सेल) के साथ क्रिस्प, शार्प और ब्राइट वीजुअल्स प्रदान करता है।

इसमें जेवीएल और डॉल्बी ऑडियो का पावरफुल इनबिल्ट स्टीरियो सिस्टम है जो 20W का साउंड आउटपुट प्रदान करता है। इतना ही नहीं जब आप इसे प्रोजेक्टर के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं,  तो यह वायरलेस ब्लुटूथ स्पीकर का भी काम करता है। यह काफी छोटा और पोर्टेबल है।

इसमें है हैं ढेर सरे कनेक्टिविटी ऑप्शन

Yaber K2S में ढेर सारे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते है, जिसमे 4k UHD कंटेंट को ऑनलाइन स्ट्रीम करते समय बफरिंग को रोकने के लिए वाई- फाई 6   का सपोर्ट भी करता है। यह Amazon Alexa का वौइस् कंट्रोल के लिए सपोर्ट भी करता है. और साथ ही साथ 7000 से अधिक एप्प्स का सपोर्ट भी करता है। Netflix, prime video, disney+ जैसे लोकप्रिय प्लेटफार्म भी शामिल है।

Advertisment

ऑटोफोकस और ऑटो कीस्टोन एडजस्टमेंट

इसे आप घर के कमरे में यूज़ कर सकते है. यानी की आपके लिविंग रूम को आसानी से एक बड़े  सिनेमा हॉल मे बदल सकता है. इसके ऑटोफोकस और ऑटो कीस्टोन एडजस्टमेंट शामिल है।

यह 200 इंच आकार तक की फोटोज ले सकता है। यह 360º डॉल्बी ऑडियो साउंड प्रोजेक्ट करने की सुविधा देता है।

Amazon के साथ यहाँ यहाँ है उपलब्ध

Yaber K2S 4K आउटडोर मूवी की एमआरपी भारत में 54,900 रुपये में है,  हालांकि यह Amazon  पर 41,890 रुपये और 37,990 रुपये से भी काम प्राइस में खरीद सकते हैं। वहीं यह Originshop पर 37,990 रुपये में खरीद सकते हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें

MP News: वंदे भारत एक्सप्रेस में लगी बैटरियों की होगी जांच, रेलवे बोर्ड ने जारी किए आदेश

Amit Shah Visit MP: 23 जुलाई को फिर से MP दौरे पर आएंगे अमित शाह, बड़ा मेसेज दे सकती है बीजेपी

Amarnath Yatra 2023: तीर्थयात्रियों का एक और जत्था अमरनाथ गुफा रवाना, जानें यात्रा से जुड़ा हर अपडेट

Advertisment

Seema Haider Update: क्या पाकिस्तानी जासूस है सीमा हैदर? दूसरे दिन ATS की पूछताछ में खुलासा

Yaber K2S 4K, Yaber project , Smart Tv, Projecter

Projecter smart tv Yaber K2S 4K Yaber project
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें