Advertisment

Yaariyan-2 Update: फिल्म के गाने में मिजान जाफरी के ‘कृपाण’ पहनने पर SGPC ने जताई आपत्ति, जानिए क्या है मामला

सिखों की सर्वोच्च धार्मिक इकाई ‘शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति’ (एसजीपीसी) ने आगामी फिल्म ‘‘यारियां-2’’ के एक गीत में अभिनेता मिजान जाफरी के ‘कृपाण’ पहनने पर कड़ी आपत्ति जतायी है

author-image
Bansal News
Yaariyan-2 Update: फिल्म के गाने में मिजान जाफरी के ‘कृपाण’ पहनने पर SGPC ने जताई आपत्ति, जानिए क्या है मामला

चंडीगढ़।  सिखों की सर्वोच्च धार्मिक इकाई ‘शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति’ (एसजीपीसी) ने आगामी फिल्म ‘‘यारियां-2’’ के एक गीत में अभिनेता मिजान जाफरी के ‘कृपाण’ पहनने पर कड़ी आपत्ति जतायी है और फिल्म निर्माताओं को चेतावनी दी है कि अगर इस ‘‘आपत्तिजनक’’ वीडियो को हटाया नहीं गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisment

फिल्म निर्देशकों ने दावा किया है कि अभिनेता ने ‘खुकरी’ (एक प्रकार का चाकू) पहना हुआ है न कि ‘कृपाण’ और उनका किसी भी धर्म का अपमान करने का कोई इरादा नहीं है।

अकाल तख्त के जत्थेदार ने की शिकायत

अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने एसजीपीसी को इस मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है। एसजीपीसी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, ‘‘हम राधिका राव और विनय सप्रू के निर्देशन वाली फिल्म ‘यारियां-2’ के गीत ‘सौरे घर’ में फिल्माए गए इन दृश्यों पर कड़ी आपत्ति जताते हैं जिसमें अभिनेता अत्यधिक आपत्तिजनक तरीके से ‘कृपाण’ (सिख धर्म का प्रतीक) पहने हुए नजर आ रहे हैं और इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।’’

https://twitter.com/i/status/1695835581731967282

उसने कहा, ‘‘इसने दुनियाभर में सिख समुदाय की धार्मिक भावनाओं को काफी ठेस पहुंचायी है। अकाल तख्त साहिब की सिख आचार संहिता तथा भारत के संविधान द्वारा दिए अधिकार के अनुसार केवल दीक्षा पा चुके सिख को ही ‘कृपाण’ पहनने का अधिकार है।’’ एसजीपीसी ने कहा कि वह इस मामले को सरकार के समक्ष उठाएगी।

Advertisment

गाना हटाने की कही बात

उसने कहा, ‘‘यह वीडियो गीत टी सीरीज के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है जिसे तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। अगर किसी अन्य मंच ने इस वीडियो को उक्त आपत्तिजनक दृश्यों के साथ प्रकाशित किया है तो उसे भी हटाया जाए। हम सरकार तथा डिजिटल मंचों के समक्ष सभी माध्यमों से यह आपत्ति जता रहे हैं।’’

सिखों की सर्वोच्च संस्था ने इस मामले में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से हस्तक्षेप करने की मांग की।

फिल्म निर्देशक ने किया स्पष्ट

फिल्म की निर्देशक राधिका राव और विनय सप्रू ने कहा कि उन्हें किसी भी गलतफहमी के लिए खेद है। उन्होंने कहा, ‘‘हम अपनी हालिया फिल्म ‘यारियां 2’ के ‘सौरे घर’ गीत में दृश्यों के संबंध में चिंताओं को दूर करना चाहते हैं।

Advertisment

हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि गीत में अभिनेता ने ‘खुकरी’ पहनी हुई है न कि ‘कृपाण’। फिल्म के संवाद भी यह साफ करते हैं कि यह खुकरी है। हम धार्मिक भावनाओं का पूरा सम्मान करते हैं।’’

ये भी पढ़ें 

Biggest Rakhi Of World: इंदौर के इस मंदिर को बंधेगी विश्व की सबसे बड़ी राखी, 36/24 इंच की होगी ये राखी

Geetika Srivastava: पाक में भारतीय उच्चायोग की कमान संभालेगी पहली महिला अधिकारी, जानिए इनके बारे में

Advertisment

IOCL Recruitment 2023: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने निकाली भारत के विभिन्न पदों के लिए भर्ती, इस लिंक से करें आवेदन

Earthquake in MP: छत्तीसगढ़ के बाद एमपी में भूकंप के झटके, 5 सेकंड तक हिलती रही धरती!

Bhopal Sambhag Anganwadi Recruitment 2023: भोपाल संभाग आगनबाड़ी में 151 पदों पर निकली भर्ती, इस लिंक से करें आवेदन

sikh Kripan Mizaan Jaffrey Yaariyan- 2 Update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें