Advertisment

Yaariyan 2 Trailer Out Now: बड़े पर्दे पर दिखेगी 3 कजिन्स की स्टोरी, धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज

अपकमिंग फिल्म यारियां 2 का ट्रेलर फैंस के लिए रिलीज कर दिया गया है। इसमें इस बार की कहानी दोस्त नहीं तीन कजिन्स की कहानी पर बेस्ड होगी।

author-image
Bansal News
Yaariyan 2 Trailer Out Now: बड़े पर्दे पर दिखेगी 3 कजिन्स की स्टोरी, धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज

 Yaariyan 2 Trailer: बॉक्स ऑफिस पर जहां पर धमाकेदार बॉलीवुड फिल्मों का सिलसिला जारी है वहीं पर अपकमिंग फिल्म यारियां 2 का ट्रेलर फैंस के लिए रिलीज कर दिया गया है। इसमें इस बार की कहानी दोस्त नहीं तीन कजिन्स की कहानी पर बेस्ड होगी।

Advertisment

ट्रेलर में नजर आई फिल्म की कहानी

आपको बताते चलें, फिल्म में पिछली फिल्म की तरह ही यारियां दिखाई जाएगी यहां पर फिल्म के दूसरे सीक्वल में तीन कजिन्स दिव्या खोसला कुमार, मिजान जाफरी और पर्ल वी पुरी की कहानी दर्शकों को देखने के लिए मिलेगें। इसमें दिव्या का किरदार का नाम लाडली है जिसे सपने देखने का शौक है जो अपनी शादी को लेकर प्लान करती है।

इधर मिजान जाफरी के किरदार का नाम शिखर है जिसे खतरों से खेलना पसंद है और वो एक लड़की की केयर करता है इधऱ पर्ल वी पुरी बज्जू का किरदार निभा रहे है जो पूजा-पाठ करते है औऱ सीधा सिंपल किरदार है। फिल्म की कहानी इन्हीं तीन कजिन्स पर बुनी गई है।

20 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म

आपको बताते चलें,  फिल्म को राधिका राव और विनय सपरु के निर्देशन में बनी 'यारियां 2'  अगले महीने की 20 तारीख को रिलीज हो रही है। फिल्म की टेगलाइन 'कजिन्स बाय ब्लड, फ्रेंड्स बाय च्वाइस' है। इस टैगलाइन से कहानी पहले पार्ट से काफी अलग होती लग रही है।

Advertisment

फिल्म का क्लैश 20 अक्टूबर को 'फुकरे 3', 'गणपत-पार्ट 1', 'तेजस', 'टाइगर नागेश्वर राव' और 'प्यार है तो है' से होने वाली है वहीं पर एक साथ छह फिल्मों का क्लैश होते देखने को मिलने वाला है।

"Divya Khosla Kumar meezaan jaffrey Yaariyan 2 यारियां 2 yaariyan 2 comedy yaariyan 2 controversy yaariyan 2 releae yaariyan 2 story yaariyan 2 trailer
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें