/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Yariyaan-2.jpg)
Yaariyan 2 Review: आज फ्राइडे रिलीज में गणपत के साथ दिव्या कुमार खोसला की यारियां 2 भी रिलीज हुई है जो फिल्म की उम्मीद से ज्यादा खरी उतरती है। वहीं पहली फिल्म यारियां की तरह एक कहानी बयां कर जाती है जो देखने लायक है।
जानिए क्या है फिल्म की कहानी
यहां पर यारियां 2 फिल्म की कहानी की बात की जाए तो, यह लाडली (दिव्या खोसला कुमार), शिखर (मीजान जाफरी) और बजरंग (पर्ल वी पुरी) तीन कजिन्स के इर्द-गिर्द बुनी कहानी है। जहां पर फिल्म में इमोशन के साथ रोमांस का भरपूर पैकेज मिलता है। यहां पर फिल्म की कहानी में, लाडली अपनी मैरिड लाइफ से परेशान है तो वहीं पर बजरंग का दुख इश्क में धोखा खाने तक सीमित है।
इधर शिखर का जुनून बाइक रेसिंग है और पास्ट का रिश्ता है। फिल्म में कैसे लाडली अपनी शादी और पति के इमोशन के साथ चल पाएगी और कजिन्स का क्या माजरा इस फिल्म में सब इस फिल्म को देखने पर पता चलता है।
कैसी है सभी कलाकारों की एक्टिंग
यहां पर फिल्म यारियां 2 में सभी कलाकारों की एक्टिंग की बात की जाए तो, फिल्म की जान दिव्या खोसला कुमार है। जो अब तक की फिल्मों में इस फिल्म में अपनी एक्टिंग से जान भरती है। वे बता देती है कि, आगे बेहतरीन किरदार निभा पाने वे सक्षम है।
इधऱ मीजान जाफरी, अपने पिता जावेद जाफरी की तरह ही शानदार अभिनय करते है। टीवी से फिल्मों में आए पर्ल वी पुरी ने भी अच्छा काम कर अपने किरदार में न्याय किया। बाकी कलाकारों में, यश दासगुप्ता और अनस्वरा राज ने अच्छी एक्टिंग की है।
https://twitter.com/i/status/1714628792227094570
जानिए कैसा है फिल्म का निर्देशन
यहां पर फिल्म के निर्देशन की बात की जाए तो, फिल्म का निर्देशन राधिका राव औऱ विनय सप्रू ने किया है वहीं पर फिल्म का एक फ्रेश माहौल बनाती है। इस फिल्म में जिस यूथफुल तरीके से ट्रीट किया गया है उसके लिए भी उन्हें फुल मार्क्स मिलने चाहिए।
फिल्म का पहला हाफ जहां पर बोरिंग करता है वहीं पर दूसरे हाफ में आप फिल्म को शानदार तरीके से आगे बढ़ते हुए देखते है। फिल्म की कमी कमजोर स्क्रीन प्ले है जिसमें कहानी को थोड़ा लंबा खींचकर ट्रैक पर लाया गया।
जानिए कैसे है फिल्म के गाने
यहां पर फिल्म के गाने पहली यारियां की तरह खुबसूरत तो नहीं लेकिन अच्छे है। फिल्म के गाने यूथफूल है टोटल फिल्म भी। फिल्म में टीसीरीज के अलावा अरिजीत सिंह का ऊंची ऊंची दीवारें और जुबिन नौटियाल का बेवफा तू अच्छा लगता है।
https://twitter.com/i/status/1715281932681113618
रिव्यू पढ़कर आप चुन सकते है कि, फिल्म आपके लिए पैसा वसूल होगी या फिर नहीं ।
ये भी पढ़ें
MP Elections 2023: कांग्रेस के इस दिग्गज नेता ज्वाइन की बीजेपी, गृहमंत्री ने दिलाई सदस्यता
Gaganyan Mission 2023: ISRO एक और इतिहास रचने को तैयार, भारत कल पहली बार Space में भेजेगा इंसान
"Divya Khosla Kumar, Pearl V Puri, Yaariyan 2, Meezaan Jafri, Yaariyan 2 review, Yaariyan 2 review in hindi
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें