Advertisment

Y Puran Kumar Suicide Case Update: ADGP खुदकुशी मामले सात से आठ आईपीएस अफसरों संग डीजीपी का नाम, सुसाइड नोट में खुलासा

Y Puran Kumar Suicide Case Update: पुलिस को मौके से एक नौ पन्नों का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें वाई पूरन कुमार ने कई वरिष्ठ अधिकारियों पर

author-image
anurag dubey
Y Puran Kumar Suicide Case Update: ADGP खुदकुशी मामले सात से आठ आईपीएस अफसरों संग डीजीपी का नाम, सुसाइड नोट में खुलासा

हाइलाइट्स 

Y Puran Kumar Suicide Case Update: हरियाणा कैडर के 2001 बैच के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर 2025 को चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित अपने आवास में आत्महत्या कर ली। उन्होंने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से कनपटी में गोली मारी, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना के समय घर में कोई नहीं था, उनकी पत्नी आईएएस अधिकारी अमनीत पी. कुमार जापान दौरे पर थीं। उनकी बेटी ने शव को देखा और पुलिस को सूचना दी।

Advertisment

सुसाइड नोट में आरोप

पुलिस को मौके से एक नौ पन्नों का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें वाई पूरन कुमार ने कई वरिष्ठ अधिकारियों पर मानसिक उत्पीड़न, जातिवाद, और प्रशासनिक भेदभाव के आरोप लगाए हैं। उन्होंने लिखा कि उन्हें रिश्वतखोरी के मामलों में फंसाने की कोशिश की गई और उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए गए। इस नोट में उन्होंने अपनी सारी संपत्ति अपनी पत्नी के नाम की है

नोट में कई लोगों के नाम

रोहतक के एक शराब ठेकेदार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि वाई पूरन कुमार के सुरक्षाकर्मी हेड कांस्टेबल सुशील कुमार ने उससे ढाई लाख रुपये महीना रिश्वत मांगी थी। शिकायत के आधार पर सुशील कुमार को गिरफ्तार किया गया और पूछताछ में उसने वाई पूरन कुमार का नाम लिया।

यह भी पढ़ें: Khargone Docter Surrender:6 करोड़ के लालच में अपराधी बना डॉक्टर, भाई को मारने के लिए दी सुपारी, थार से कुचलवाने की कोशिश

Advertisment

इस घटना के बाद कांग्रेस सांसद वरुण चौधरी ने न्यायिक जांच की मांग की है और सुसाइड नोट को सार्वजनिक करने की अपील की है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासनिक तंत्र में जातिवाद और भेदभाव की समस्या गंभीर है, जो अधिकारियों को मानसिक तनाव में डाल रही है। उन्होंने कहा कि वाई पूरन कुमार एक ईमानदार और सिद्धांतवादी अधिकारी थे, जो हमेशा भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाते थे।

Kanpur Meston Road Blast: दीवाली से पहले दहला कानपुर,मस्जिद के पास 2 स्कूटी में धमाका, 10 घायल, 4 दुकानों की दीवार चटकी

उत्तर प्रदेश के कानपुर के मेस्टन रोड स्थित मिश्री बाजार मोड़ पर दीपावली से पहले एक बड़ा विस्फोट हो गया, इस धमाके में 0 लोग घायल बताए जा रहे इन घायलों में एक महिला भी शामिल हैं।  पुलिस के अनुसार विस्फोट सड़क किनारे खड़ी एक स्कूटी में हुआ है। घायलों में से उर्सुला अस्पताल में दो की हालत बहुत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, यह धमाका मरकस वाली मस्जिद के पास हुआ है, जिसके प्रभाव से आसपास की कई दुकानों और मकानों की दीवारों में दरारें आ गईं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
वाई पूरन कुमार (Y Puran Kumar) हरियाणा कैडर (Haryana Cadre) आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) आत्महत्या (Suicide) सुसाइड नोट (Suicide Note) जातिवाद (Casteism) रिश्वतखोरी (Bribery) प्रशासनिक भेदभाव (Administrative Discrimination) रोहतक (Rohtak) चंडीगढ़ (Chandigarh)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें