Advertisment

Redmi Pad Pro 5G Launch: भारत में लॉन्च हुआ Xiaomi का शानदार फीचर्स वाला किफायती टेबलेट, 2 अगस्त से सेल हो जाएगी शुरू

Redmi Pad Pro 5G Launch: भारत में लॉन्च हुआ Xiaomi का शानदार फीचर्स वाला किफायती टेबलेट, 2 अगस्त से सेल हो जाएगी शुरू

author-image
Manya Jain
Redmi Pad Pro 5G Launch: भारत में लॉन्च हुआ Xiaomi का शानदार फीचर्स वाला किफायती टेबलेट, 2 अगस्त से सेल हो जाएगी शुरू

Redmi Pad Pro 5G Launch: दिग्गज स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi ने भारत में अपना धमाकेदार नया टेबलेट लॉन्च कर दिया है. अगर आप टेबलेट लेने की सोच रहें हैं तो आप इस टेबलेट की जानकारी ले सकते हैं. बता दें हाल ही में Xiaomi ने भारत में अपना नया  Redmi Pad Pro 5G लॉन्च कर दिया है.

Advertisment

इस शानदार टेबलेट में आपको सेल्युलर और WIFI की सुविधा मिल रही है. Redmi Pad Pro 5G में आपको दो अलग-अलग वैरिएंट मिल रहें हैं. टेबलेट में आपको 10,000mAh की बैटरी मिल रही है. साथ ही आपको पेन, कीबोर्ड और कवर भी लाॅन्च है.

आज हम आपको इस टैब की कीमत, फीचर्स के बारे में जानकारी देंगे.

[video width="1920" height="1080" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/pc-pad-pro.mp4"][/video]

Display

इस Redmi Pad Pro 5G टेबलेट में आपको 12.10 इंच की डिस्प्ले मिल रही है. जिसमें 2560x1600 पिक्सल का रिजॉल्यूशन मिल रही है.

Advertisment

publive-image

कैमरा 

कैमरे की बात करें तो इस लेटेस्ट टैबलेट में पीछे की तरफ 8MP का कैमरा और आगे की तरफ 5MP का शूटर है।

Storage

इस Redmi Pad Pro 5G में आपको एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम मिल रहा है. जिसमें आपको 128 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी जा रही है. आपको इसमें ड्यूल सिम 280.00 x 181.85 x 7.52mm (height x width x thickness)  और 566.00 ग्राम वजन वाला टेबलेट है.

publive-image

Connectivity

आपको Redmi Pad Pro 5G में कनेक्टिविटी के लिए USB टाइप सी चार्जिंग, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी और जीपीएस मिल रहा है. इस टेबलेट में एक फिंगरप्रिंट सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, कंपास/ मैग्नेटोमीटर, जायरोस्कोप और एक्सेलेरोमीटर दिया जा रहा है.

Advertisment

publive-image

कितनी है कीमत 

इस नए Redmi Pad Pro में दो वैरिएंट लॉन्च हुए हैं. इन दोनों की ही कीमत अलग-अलग है.

भारत में Redmi Pad Pro Wifi की शुरूआती कीमत 21,999 रूपए है. वहीं दूसरा वैरिएंट जी सिम यानि सेल्यूलर नेटवर्क के साथ आता है. इसमें भी 2 स्टोरेज वैरिएंट हैं. पहले 8GB+128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत लगभग 24,999 रुपये है.

publive-image

वहीं दूसरे 8GB+256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है. इस Redmi Pad Pro 5G की सेल 2 अगस्त से शुरू होने वाली है.

Advertisment

इस बैंक पर मिलेगा ऑफर 

अगर आप ICICI बैंक या HDFC बैंक का कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो कंपनी 2 हज़ार रुपये का डिस्काउंट दे रही है. इसके अलावा आप 2 अगस्त से Redmi Pad Pro कीबोर्ड, कवर और Redmi Smart Pen भी खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

अब पानी से चलेगा स्‍कूटर: 1 लीटर पानी में मिलेगा 150km तक का माइलेज, नहीं होगी लाइसेंस की जरूरत, जानें पूरी डिटेल

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें