Xiaomi Robot Vacuum Cleaner X10: स्मार्टफोन बनाने के लिए जानी जाने वाली कंपनी Xiaomi भारत में अपना लेटेस्ट वैक्यूम क्लीनर 9 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है।
इस नए वैक्यूम का नाम Robot Vacuum Cleaner X10 होगा। इसमें 4000Pa की सक्शन कैपिसिटी दी गई है।
For a decade, we've been the leaders in providing the best smart home solutions.
Today, we're thrilled to unveil our latest innovation – the #XiaomiRobotVacuumCleanerX10 with Auto-dust collection.
Get ready to experience the future of smart living and pro cleaning.… pic.twitter.com/uwaz4IlfhE
— Xiaomi India (@XiaomiIndia) July 4, 2024
शाओमी कंपनी की माने तो यह Robot Vacuum Cleaner बारीक डस्ट और पालतू जानवरों के बालों को भी बहुत आसानी से खींच लेता है और आपके घर या ऑफिस की बेहतरीन सफाई कर देता है।
घर को स्कैन कर बना लेगा नक्शा
इस Xiaomi Robot Vacuum Cleaner X10 में नई LDS लेजर नेविगेशन टेक्नोलॉजी दी गई है।
इस टेक्नोलॉजी की मदद से यह पूरे घर को स्कैन करके उसका नक्शा बना लेता है और इसके बाद हर एक कोने-कोने की क्लीनिंग कर लेता है।
इसकी मदद से आप अपने घर की सफाई से राहत पा सकते हैं। ये रोबोट आपकी मेहनत के बिना ही पूरे घर की शानदार सफाई कर देगा।
ये Robot Vacuum Cleaner अकेले रह रहे लोगों के साथ बड़ी फैमली में भी यूज किया जा सकता है।
3 घंटे तक करेगा सफाई
Xiaomi Robot Vacuum X10 में 2.5L डिस्पोजेबल बैग शामिल है, जो 60 क्लीनिंग सेशन को संभाल सकता है।
इसके साथ ही इसमें 200ml पानी का टैंक दिया है, जो 80 मिनट तक पोछा लगाने में आपकी मदद करता है।
इसमें 5200mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जिससे यह स्टैंडर्ड मोड में 180 मिनट यानी 3 घंटे से ज्यादा समय तक सफाई कर सकता है।
स्मार्टफोन से होगा कनेक्ट
Xiaomi Robot Vacuum Cleaner X10 को कंट्रोल करने के लिए इसमें स्मार्टफोन ऐप से कनेक्टिविटी की सुविधा दी गई है।
ऐप की मदद से आप अपने घर के क्लीनिंग प्लान को जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं।
इसमें MJA1 Security Chip लगी है जो इसके हार्डवेयर को सुरक्षा देती है और डेटा ट्रांसमिशन की सिक्योरिटी भी सुनिश्चित करती है।
Redmi 13 5G स्मार्टफोन भी कंपनी इस वैक्यूम क्लीनर के साथ लॉन्च करने वाली है।
क्या है इसकी प्राइज
Xiaomi Robot Vacuum Cleaner X10 को कंपनी भारत में किस प्राइस रेंज में लॉन्च करेगी इसकी कंपनी ने अभी कोई पुष्टि नहीं की है।
कंपनी ने इसके डिटेल्स अधिकारिक रूप से बाहर नहीं किए गए हैं। कंपनी ने अधिकारिक वेबसाइट पर इसका लॉन्च टीज किया जा चुका है।
09 जुलाई को लॉन्च होते ही इसकी सही कीमत सामने आ जाएगी और फिर आप इसे अपने यूज के लिए खरीद सकते हैं।
पावरबैंक भी होगा लॉन्च
यह 10000mAh पावर बैकअप के साथ-साथ बिल्ट-इन USB टाइप-सी पावर केबल और यूएसबी-ए पोर्ट के साथ-साथ चार्जिंग के लिए टाइप-सी पोर्ट देगा।
यह एक सिंगल पोर्ट के लिए अधिकतम 22.5W का आउटपुट देने में सक्षम है।
इस पावर बैंक की एक खासियत इसका लो-करंट डिस्चार्ज मोड होगा जो कम बैटरी लेवल वाले छोटे डिवाइस को रिचार्ज करने के लिए काम आएगा।
यह भी पढ़ें- Google Maps में आया न्यू फीचर: आसानी से मिलेगी पते की सटीक लोकेशन, WhatsApp के LIVE लोकेशन की नहीं होगी जरूरत