Xiaomi Redmi Note 13 Pro Plus: अगर आप अपने नए साल से पहले बजट में स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए खास होने वाली है। दिग्गज स्मार्टफ़ोन कंपनी शाओमी कुछ ही दिनों में अपने नए शानदार Xiaomi Redmi Note 13 Pro Plus 5G लॉन्च करने जा रही है।
अगर आप 25,000 रुपये बजट के अंदर या इससे कम में शानदार फीचर्स, अच्छे प्रोसेसर और बेहतर कैमरा क्वॉलिटी का फोन लेने की सोच रहें तो आप शाओमी के इस फोने को खरीद सकतें हैं.
Xiaomi Redmi Note 13 Pro Plus 5G फीचर्स
FCC सर्टिफिकेशन के अनुसार, Redmi Note 13 Pro+ 5G बेस मॉडल 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा. जबकि अन्य दो वेरिएंट 12GB रैम और 256GB/512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएंगे।
बात करे कैमरा की तो इस फोने में रियर कैमरा ट्रिपल (200MP + 8MP + 2MP) के साथ 256 GB इंटरनल मेमोरी , 6.67 inches (16.94 cms) OLED, Curved Display, Dolby Vision, HDR 10+ डिस्प्ले और 5000 mAh बैटरी कैपेसिटी दी जाएगी।
Xiaomi Redmi Note 13 Pro Plus 5G में आपको मिडनाइट डार्क, मिरर वाइट , लाइट ड्रीम कलर में आएंगे ।
इस तारीख को हो सकता है लॉन्च
फिलहाल भारत में शाओमी रेडमी नोट 13 प्रो प्लस 5जी की कीमत 23,190 रुपये होने की उम्मीद है । शाओमी रेडमी नोट 13 प्रो प्लस 5जी Dec 21, 2023 में लॉन्च हो सकता है।
कंपनी द्वारा आधिकारिक रूप से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है।
Search Term: Xiaomi Redmi Note 13 Pro Plus 5g , Xiaomi Redmi New Phone, New Phone Launched, Xiaomi New Phone, Phone Under 25 Thousand