/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/09/Xiaomi-Brand-Ambassador-India.webp)
Xiaomi Brand Ambassador India Bollywood actress Katrina Kaif has once again become the new brand ambassador of Xiaomi India Hindi News
Xiaomi Brand Ambassador In India: बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ एक बार फिर Xiaomi India की नई ब्रांड एम्बेसडर बन गई हैं। ये पहली बार नहीं है जब अभिनेत्री और Xiaomi India एक साथ आए हैं। कटरीना इससे पहले भी काफी लंबे समय तक शाओमी की ब्रांड एम्बेसडर रह चुकी हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस शाओमी के स्मार्टफोन, टीवी और टैबलेट की एम्बेसडर रहेंगी। शाओमी के भारतीय बाजार में 10 वर्ष पूरे हो चुके हैं। कंपनी ने साल 2014 में भारतीय बाजार में कदम रखा था। शाओमी अपने ग्राहकों के साथ कनेक्शन को पहले से और मजबूत करने पर काम कर रही है।
Xiaomi से दोबारा जुड़कर उत्साहित- कैटरीना कैफ
शाओमी इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर का कहना है कि अब जब हमने भारतीय बाजार में इनोवेशन का एक दशक पूरा कर लिया है। कैटरीना कैफ को वापस शाओमी परिवार से जोड़ना एक परिपूर्ण जश्न लग रहा है। शाओमी और कैटरीना दोनों की ही यूनिक एबिलिटी है, जिससे वह लाखों लोगों के साथ जुड़े हैं। हम दोनों साथ में मिलकर सभी के लिए नए इनोवेटिव टेक्नोलॉजी लाएंगे।
जबकि इस पर कटरीना कैफ कहा कहना है कि शाओमी के साथ वापसी करने पर वह काफी उत्साहित हैं। खासकर उस मौके पर जब कंपनी ने इंडिया में अपने 10 साल पूरे कर लिए हैं। उन्होंने आगे कहा कि वह पूरी तरह से शाओमी को रिप्रेजेंट करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। साथ ही फैंस के साथ शाओमी के इनोवेशन की दुनिया में मिलने के लिए उत्साहित हैं।
7 साल बाद Xiaomi में कैटरीना की वापसी
इससे पहले शाओमी ने कैटरीना कैफ को अपनी Y सीरीज के लिए साथ में जोड़ा था। कंपनी ने साल 2017 में Redmi Y- सीरीज को लॉन्च किया था। ब्रांड के साथ बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्री कैटरीना कैफ की 7 साल बाद वापसी हो रही है। अब देखना यह होगा कि कंपनी क्या कुछ नया भारतीय बाजार में लॉन्च करती है।
कंपनी ने हाल ही में शाओमी की Redmi Watch 5 Active को लॉन्च किया है, जो तीन हजार रुपए से कम बजट में आती है। इस स्मार्टवॉच में कंपनी ने बड़ी डिस्प्ले और बड़ी बैटरी मिलती है। साथ ही कंपनी ने यह भी दावा किया है कि यह घड़ी एक बार चार्ज करने पर 18 दिनों तक चल
ये भी पढ़ें- Amazon Electronics Sale: अमेजन सेल में OnePlus के फोन हुए सस्ते, मिल रहा है बंपर डिस्काउंट; जल्दी उठाएं ऑफर का लाभ
ये भी पढ़ें- Honor Pad X8a Price: ऑनर ने कम कीमत में उतारा धांसू टैबलेट, आसानी से कर सकते हैं कैरी; बिना रुके चलेगा 14 घंटे!
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें