Advertisment

Xi Jinping China President: तीसरी बार कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव बने जिनपिंग ! दुनिया को चीन की जरूरत बताया

author-image
Bansal News
Xi Jinping China President: तीसरी बार कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव बने जिनपिंग ! दुनिया को चीन की जरूरत बताया

चीन । Xi Jinping China President आज 23 अक्टूबर 2022 को देश -दुनियाभर की खबरों से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर चीन की कम्युनिस्ट पार्टी कांग्रेस के 20वें अधिवेशन के समापन के ठीक बाद शी जिनपिंग को एक बार फिर महासचिव चुन लिया गया है। उम्मीद के मुताबिक, उन्हें लगातार तीसरी बार पार्टी का महासचिव चुना गया है। बताते चलें कि, वे चीन के लिए तीसरी बार वरिष्ठ नेता चुने गए है। बता दें कि, तीसरे कार्यकाल के लिए चुना गया है।

Advertisment

चार दशक पुराना नियम टूटा

आपको बताते चलें कि, चीन के नए राष्ट्रपति बनने के बाद पार्टी का चार दशक पुराना नियम भी टूट गया है। दरअसल, चीन में 1982 में सर्वोच्च पद पर 10 साल के कार्यकाल का नियम बनाया गया था। हालांकि, जिनपिंग को पांच और वर्षों तक सत्ता में रखने के लिए इस नियम को किनारे कर दिया गया। आपको बताते चलें कि, इस पद के लिए इस 25 सदस्यीय ‘पोलित ब्यूरो’ ने ही चुनाव के आधार पर ही चीन में शासन करने के लिए स्थायी समिति के सात या इससे अधिक सदस्यों का चुनाव किया। इस समिति की ओर से ही पार्टी महासचिव के तौर पर जिनपिंग का भी चुनाव हुआ।

जानें क्या बोले शी जिनपिंग

यहां पर शी जिनपिंग ने राष्ट्रपति चुने जाने पर कहा कि, "दुनिया को चीन की जरूरत है. चीन दुनिया के बिना विकसित नहीं हो सकता और दुनिया को भी चीन की जरूरत है. सुधार और खुलेपन की दिशा में 40 से अधिक वर्षों के अथक प्रयासों के बाद, हमने दो चमत्कार किए हैं - तेजी से आर्थिक विकास और दीर्घकालिक सामाजिक स्थिरता." इसी के साथ जिनपिंग ने वादा किया कि वह "पार्टी और चीनी लोगों के महान विश्वास के लिए अपने कर्तव्यों के प्रदर्शन में लगन से काम करेंगे। आपको बताते चलें कि, जिनपिंग इस साल सीपीसी प्रमुख और राष्ट्रपति के तौर पर अपना 10 साल का कार्यकाल पूरा कर रहे हैं। पार्टी संस्थापक माओत्से तुंग के बाद वह पहले चीनी नेता बन गए हैं, जो सत्ता में तीसरे कार्यकाल तक कायम रहेंगे।

news in hindi President China World Hindi News World News in Hindi General Secretary news and updates Communist Party of china president xi jinping secures
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें