Advertisment

Xaver 1000: क्या आपको देखना है पड़ोसी की दीवार के आर-पार ! आ गई है ऐसी पोर्टेबल और हाई परफॉर्मेंस डिवाइस

पोर्टेबल और हाई परफॉर्मेंस डिवाइस का नाम Xaver 1000 है. कंपनी की मानें तो इस डिवाइस की मदद से आपको दीवार के पार क्या है इसकी जानकारी मिल जाएगी।

author-image
Bansal News
Xaver 1000: क्या आपको देखना है पड़ोसी की दीवार के आर-पार ! आ गई है ऐसी पोर्टेबल और हाई परफॉर्मेंस डिवाइस

नई दिल्ली । Xaver 1000 टेक्नोलॉजी के गलियारे से हम आपके लिए एक ऐसी डिवाइस का इनोवेशन लाए है जिसमें आप दीवार के आर-पार बड़ी ही आसानी से देख पाएगे तो आपके लिए यह दिलचस्प एक्सीपीरियंस होगा। आपको बताते चलें कि, पोर्टेबल और हाई परफॉर्मेंस डिवाइस का नाम Xaver 1000 है. कंपनी की मानें तो इस डिवाइस की मदद से आपको दीवार के पार क्या है इसकी जानकारी मिल जाएगी।

Advertisment

जानिए किस कंपनी ने तैयार की डिवाइस

आपको बताते चलें कि, टेकजगत में Camero-Tech फर्म Samy Katsav Group ने इस पोर्टेबल डिवाइस को तैयार किया है। जहां कंपनी की मानें तो, ग्लोबल फ्रंटलाइन डिफेंस, लॉ इन्फोर्समेंट सॉल्यूशन, मरीन इंफ्रास्ट्रक्चर और प्रॉपर्टी डेवलमेंट सॉल्यूशन के लिए यह कंपनी काम करती है। इस डिवाइस के जरिए Xaver 1000 की मदद से डिफेंस फोर्सेस और लॉ इन्फोर्समेंट एजेंसी को बेहतर ऑपरेशन क्षमता मिलेगी. Xaver सीरीज का इससे पहले वाला वर्जन दुनिया भर में लगभग 50 देशों की फोर्सेस इस्तेमाल कर रही हैं. Xaver 1000 में AI बेस्ड लाइव टार्गेट ट्रैकिंग सिस्टम मिलता है. इसके साथ ही डिवाइस में 3D 'Sense-Through-The-Wall' टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।

दीवार के पार के शख्स की दिखेगी एक्टिविटी 

आपको बताते चलें कि, कंपनी की मानें तो डिवाइस दीवार के दूसरी तरफ मौजूद शख्स की स्थिति को पता कर सकता है. उस ओर मौजूद व्यक्ति बैठा, खड़ा या लेटा है. इसके साथ ही उसके शरीर के हर हिस्से की जानकारी मिलेगी. सिस्टम का इस्तेमाल करके आप किसी सामान की हाइट भी पता कर सकते हैं।

economy israel "Xaver 1000 Camero Tech Radar System Portable Device इजरायल पोर्टेबल डिवाइस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें