X New Update: जब से एलन मस्क ने एक्स (X) अधिग्रहण किया है तब से आए दिन एक्स में बदलाव देखने को मिल रहे हैं। एलन मस्क अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर नए-नए फीचर शामिल कर रहे हैं। बता दें कि एक्स पर एक नया जॉब हायरिंग फीचर वेरिफाइड कंपनियों के लिए शुरू किया गया है। इससे कंपनियों को अपनी प्रोफाइल पर ‘जॉब लिस्टिंग’ करने में मदद मिलेगी।
बतया जा रहा है कि ये सुविधा संबंधित कंपनियों को एक्स हायरिंग बीटा पर प्रदर्शित नौकरियों के लिए सही उम्मीदवारों को तलाशने में उपयोगी साबित होगी।
केवल वेरिफाइड कंपनियों को मिलेगा सुविधा
एक्स द्वारा फिलहाल ये फीचर कुछ ही कंपनियों को दिया जा रहा है। इस फीचर को पाने के लिए वेरिफाइड कंपनियों को पहले बीटा प्रोग्राम में शामिल होना होगा।
एक्स हायरिंग अकाउंट की ओर से एक पोस्ट शेयर की गई है- जिसमें लिखा है “एक्स हायरिंग बीटा तक शीघ्र पहुंच को जल्द ही अनलॉक करें- विशेष रूप से वेरिफाइड कंपनियों के लिए और अपनी सबसे महत्वपूर्ण भूमिकाओं को यहां प्रदर्शित करें और लाखों प्रासंगिक उम्मीदवारों तक व्यवस्थित रूप से पहुंचें। ”
वेरिफिकेशन के लिए करना होगा हर महीने भुगतान
एक्स पर किसी भी कंपनी को वेरिफाइड बैज या गोल्ड चेकमार्क हासिल करने के लिए हर महीने 82,550 रुपये का भुगतान करना होता है। गोल्ड चेकमार्क मिलने के बाद कंपनियों को एक्स के तमाम फीचर्स और पोस्ट में बेहतर रीच मिलती है।
नए फीचर के बाद अब कंपनियां ट्विटर से ही अपने लिए बेस्ट कैंडिडेट चुन सकती हैं।
ये भी पढ़ें:
MP Gwalior News: किसान उत्पादक से बन रहे उद्यमी: राज्यपाल मंगुभाई पटेल
Shrikrishna Janmashtami: मप्र के इन शहरों में श्रीकृष्ण के अलौकिक मंदिर, जानिए क्या है रहस्य?
MP Weather Update: सूखा बीता सावन! बढ़ी टेंशन, सितंबर की शुरूआत हो सकती है बारिश के साथ
Shrikrishna Janmashtami: मप्र के इन शहरों में श्रीकृष्ण के अलौकिक मंदिर, जानिए क्या है रहस्य?
X New Update, Elon Musk, Job Facility, एलन मस्क, Job Listing Feature