X New Update: ट्विटर या फिर एक्स के मालिक एलन मस्क अपने नए -नए बदलाव को लेकर चर्चा में रहते है वहीं पर इस सोशल मीडिया से जुड़ा एक और नया अपडेट सामने आया है। इसमें बताया गया है कि, इसमें जल्द ही एक फीचर आने वाला है। जिसके जरिए अब यूजर्स जल्द ही बिना नंबर शेयर किए ऑडियो-वीडियो कॉल कर सकेंगे।
जानिए मस्क ने पोस्ट में कही बात
मस्क ने अपनी पोस्ट में बताया, ‘X पर ऑडियो और वीडियो कॉल फीचर आ रहा है। ये नया फीचर IOS, एंड्रॉयड, मैक और कंप्यूटर पर काम करेगा। इसके लिए फोन नंबर शेयर करने की जरूरत नहीं होगी।’ उन्होंने कहा कि X एक ग्लोबल एड्रेस बुक है, इससे किसी को भी कॉल कर सकते हैं।
माना जा रहा है कि,मस्क एक नजरिए से X को ‘एवरीथिंग ऐप’ बनाना चाहते हैं, जिसमें वे पेमेंट सर्विस सहित अन्य फीचर एड करने वाले हैं,इसके साथ फिलहाल जानकारी यह भी मिली है कि वीडियो-ऑडियो कॉल एन्क्रिप्टेड होंगे या नहीं।’
एक्स की डिजाइनर ने कही थी बात
हाल ही में X की डिजाइनर एंड्रिया कॉनवे ने एक पोस्ट में लिखा था कि ‘अभी-अभी एक्स पर किसी को कॉल किया।’ इसके बाद से मीडिया रिपोर्ट में जल्द इस फीचर के एड होने को लेकर दावा किया जा रहा था।