Advertisment

X New Update: अब एक्स पर बिना नंबर शेयर किए ऑडियो-वीडियो कॉल करना होगा आसान, जल्द मिलेगा नया फीचर

सोशल मीडिया से जुड़ा एक और नया अपडेट सामने आया है। इसमें बताया गया है कि, इसमें जल्द ही एक फीचर आने वाला है।

author-image
Bansal News
X New Update: अब एक्स पर बिना नंबर शेयर किए ऑडियो-वीडियो कॉल करना होगा आसान, जल्द मिलेगा नया फीचर

X New Update:  ट्विटर या फिर एक्स के मालिक एलन मस्क अपने नए -नए बदलाव को लेकर चर्चा में रहते है वहीं पर इस सोशल मीडिया से जुड़ा एक और नया अपडेट सामने आया है। इसमें बताया गया है कि, इसमें जल्द ही एक फीचर आने वाला है। जिसके जरिए अब यूजर्स जल्द ही बिना नंबर शेयर किए ऑडियो-वीडियो कॉल कर सकेंगे।

Advertisment

जानिए मस्क ने पोस्ट में कही बात

मस्क ने अपनी पोस्ट में बताया, 'X पर ऑडियो और वीडियो कॉल फीचर आ रहा है। ये नया फीचर IOS, एंड्रॉयड, मैक और कंप्यूटर पर काम करेगा। इसके लिए फोन नंबर शेयर करने की जरूरत नहीं होगी।' उन्होंने कहा कि X एक ग्लोबल एड्रेस बुक है, इससे किसी को भी कॉल कर सकते हैं।

publive-image

माना जा रहा है कि,मस्क एक नजरिए से X को 'एवरीथिंग ऐप' बनाना चाहते हैं, जिसमें वे पेमेंट सर्विस सहित अन्य फीचर एड करने वाले हैं,इसके साथ फिलहाल जानकारी यह भी मिली है कि वीडियो-ऑडियो कॉल एन्क्रिप्टेड होंगे या नहीं।'

एक्स की डिजाइनर ने कही थी बात

हाल ही में X की डिजाइनर एंड्रिया कॉनवे ने एक पोस्ट में लिखा था कि 'अभी-अभी एक्स पर किसी को कॉल किया।' इसके बाद से मीडिया रिपोर्ट में जल्द इस फीचर के एड होने को लेकर दावा किया जा रहा था।

Advertisment

Elon Musk elon musk twitter Elon Musk X in app calling Twitter audio call Twitter call feature twitter calling Twitter video calls X audio calls X call feature X Hiring X video calls
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें