Advertisment

UP: योगी सरकार से नाराज बीजेपी विधायक नंगे पैर भोपाल में MP की पूर्व सीएम उमा भारती से मिले, जानें फिर क्या हुआ

UP government BJP MLA Conflict: यूपी की लोनी विधानसभा में 20 मार्च को राम चरित मानस कथा की कलश यात्रा को हुई थी मारपीट, पुलिस ने अनुमति नहीं होने का हवाला देकर रोकी थी यात्रा

author-image
Bansal news
युपी के लोनी बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर भोपाल पहुंचे।

युपी के लोनी बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर भोपाल पहुंचे।

हाइलाइट्स

  • लोनी विधानसभा में 20 मार्च को कलश यात्रा में हुई थी मारपीट
  • यूपी की योगी सरकार के खिलाफ मुखर हुए थे लोनी विधायक
  • गुर्जर महापंचायत के साथ दिल्ली कूच की थी तैयारी
Advertisment

UP government BJP MLA Conflict:  उत्तरप्रदेश की योगी सरकार से नाराज बीजेपी विधायक नंगे पैर बुधवार, 9 अप्रैल को भोपाल में पूर्व सीएम साध्वी उमा भारती से मिलने पहुंचे। जहां बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी विधानसभा में 20 दिन पहले हुई घटना पर चर्चा की। पूर्व सीएम उमा भारती ने विधायक को मनाया और किसी भी तरह के विरोध से रोका दिया।

20 मार्च को निकली कलश यात्रा में हुई मारपीट से थे नाराज

दरअसल युपी की लोनी विधानसभा के बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा 20 मार्च को राम चरित मानस कथा का आयोजन किया था। जिसकी कलश यात्रा को पुलिस ने परमिशन नहीं होने का हवाला देकर रोक दिया था। कलश यात्रा में भक्तो और पुलिस के बीच विवाद हो गया था।

महिला, बेटियों से मारपीट, विधायक का फटा था कुर्ता

बीजेपी विधायक नंरकिशोर गुर्जर का आरोप था कि पुलिस ने महिलाओं और बेटियों के साथ भी मारपीट की थी। फटे कुर्ते के साथ ही विधायक ने यात्रा निकाली थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। जिसके बाद से विधायक योगी सरकार के खिलाफ हमलावर नजर आ रहे थे।

Advertisment

घटना से आहत विधायक को पूर्व सीएम ने भोपाल बुलाया

[caption id="attachment_792919" align="alignnone" width="595"]uma bharti MP की पूर्व सीएम उमा भारती[/caption]

इस मामले के बाद से गुर्जर महापंचायत ने दिल्ली कूच का ऐलान किया था। विधायक नंदकिशोर गुर्जर भी दिल्ली कूच की तैयारियों में जुट गए थे। जिससे राजनीतिक गलियारों में भी हलचल तेज हो गई थी। जिसके बाद एमपी की पूर्व सीएम उमा भारती ने विधायक नंदकिशोर गुर्जर को भोपाल बुलाया।

गुर्जर महापंचायत ने दिल्ली से कूच का किया था एलान

एमपी की पूर्व सीएम उमा भारती ने विधायक नंदकिशोर गुर्जर को भोपाल में मुलकात के लिए बुलाया। विधायक ने बताया कि गुर्जर समाज लोनी की उस घटना से आहत है। जिसके विरोध में सभी ने दिल्ली कूच करने का मन बनाया है। पूर्व सीएम उमा भारती ने विधायक को ऐसा करने से रोक दिया।

Advertisment

पूर्व सीएम ने विधायक से कहा- स्थगित करें दिल्ली कार्यक्रम

उमा भारती ने अपने एक्स पर विधायक से मुलाकात की पोस्ट कर लिखा कि विधायक नंदकिशोर गुर्जर को मेरी बात माननी पड़ेगी, क्योंकि मैं उसकी बड़ी दीदी हूं, मैंने उनको कहा है कि पहले शांति कायम कराएं। मैंने अपने छोटे भाई नंदकिशोर को आज्ञा दी है कि वह स्वयं दिल्ली के कार्यक्रम को स्थगित करवाएं।

मैं दीदी का कट्टर समर्थक, नहीं टाल सकता उनकी बात

पूर्व सीएम उमा भारती से मिलने के बाद बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि वह दीदी की बात नहीं टाल सकते हैं। मैं पार्टी का भी अनुशासित और कट्टर समर्थक हूं। ऐसे में फिलहाल मामला थमता नजर आ रहा है।

स्वाभिमानी, राष्ट्रभक्त, पराक्रमी मोदी के साथ खड़े हो

पूर्व सीएम ने उमा भारती ने एक्स पर लिखा कि महान सम्राट राजा मिहिर भोज के वंशज स्वाभिमानी, राष्ट्रभक्त, पराक्रमी गुर्जर समाज के सभी भाई बंधु मोदी के साथ खड़े हो। राष्ट्रीय विकास में योगदान दें। पराक्रमी गुर्जर समाज को सम्राट राजा मिहिर भोज के वंशज होने के नाते उनकी महान परंपरा को कायम रखना है।

Advertisment

कूनो में चीता मित्र की नौकरी बहाल: चीतों को पानी पिलाने पर हटाया गया था ड्राइवर, विरोध के बाद बैकफुट पर आया मैनेजमेंट

Kuno Cheetah water video viral driver job: कूनो नेशनल पार्क में चीता मित्र को उसकी नौकरी वापस मिल गई है। कूनो नेशनल पार्क में चीतों को पानी पिलाने वाले ड्राइवर की नौकरी बहाल कर दी गई है। चीतों को पानी पिलाने का वीडियो वायरल होने के बाद नेशनल पार्क मैनेजमेंट ने सुरक्षा नियमों का हवाला देकर उसे नौकरी से हटा दिया था। अब विरोध के बाद मैनेजमेंट बैकफुट पर आ गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

up cm yogi adityanath UP Yogi government against MLA X CM Uma Bharti met Loni MLA March 20 Kalash Yatra fight BJP MLA Nandkishore Gurjar Gurjar Mahapanchayat
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें