Advertisment

X App: एक्स (ट्विटर) इस खास मकसद के लिए इस्तेमाल कर रहा है आपका डेटा

X App: एलोन मस्क अपने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के जरिए आपकी हर हरकत पर नजर बनाए हुए हैं जानकारियां कलेक्ट कर खुद के लिए इस्तेमाल करेगा.

author-image
Bansal news
X App: एक्स (ट्विटर) इस खास मकसद के लिए इस्तेमाल कर रहा है आपका डेटा

X App: एक्स पर आप क्या सर्च कर रहे हैं? क्या सर्च करते हैं? कब जाते हैं एलोन मस्क को सब पता है. दरअसल एलोन मस्क अपने माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के जरिए आपकी हर हरकत पर नजर बनाए हुए हैं. इस प्लेटफार्म के जरिए वो आपका सारा इकट्ठा कर रहे हैं, ताकि उसे किसी खास मकसद के लिए इस्तेमाल किया जा सके. इसके लिए मस्क ने हाल ही में कंपनी की प्राइवेसी एंड पॉलिसी में बड़े बदलाव भी किए हैं. तो आइये जानते हैं पूरी खबर:

Advertisment

दरअसल अक्सर ये खबरें आती हैं कि आपका निजी डेटा खतरे में है. किसी खास वजह से कोई उसका इस्तेमाल कर रहा है. मगर आज इसका पुख्ता सबूत भी मिल गया है.

अब X आपकी चॉइस, सर्चिंग है समेत अन्य जानकारियां कलेक्ट कर खुद के लिए उसका इस्तेमाल करेगा. इस बात का मस्क ने पब्लिकली एलान कर दिया है.

AI को मॉडल को करेगी प्रशिक्षित

जानकरी के मुताबिक सेक्शन 2.1 में स्पष्ट किया गया है कि कंपनी पब्लिकली मौजूद जानकारी को इकट्ठा कर उसका इस्तेमाल AI मॉडल को प्रशिक्षित करने में करेगी.

Advertisment

न सिर्फ इतना, बल्कि कंपनी आपकी नौकरी से जुड़े पूर्व डेटा, बायोमेट्रिक डेटा और दूसरी निजी जनकारी को भी एकजुट करेगी, ताकि यूजर्स को बेस्ट एम्प्लॉयर तक पहुंचाने का मकसद साकार किया जा सके.

पत्रकारों से भी प्लेटफॉर्म पर खुलकर लिखने की बात कही थी

बता दें कि ये सबकुछ आचनक से नहीं हुआ है. इसके पीछे काफी लंबे समय से पालननिंग चल रही थी. खुद एलन मस्क पहले भी इसका जिक्र कर चुके हैं. उन्होंने अपने एक पोस्ट में कहा भी था कि कंपनी पब्लिक पोस्ट का इस्तेमाल अपने AI टूल को प्रशिक्षित करेगी.

इसके अतिरिक्त, उन्होंने दुनियाभर के पत्रकारों से भी प्लेटफॉर्म पर खुलकर लिखने की बात कही थी, जो स्पष्ट करता है कि इसका इस्तेमाल AI मॉडल को विकसित करने में किया जाएगा.

Advertisment

ये भी पढ़ें:

MP Weather News: आफत की बारिश जारी, कई जिलों में नदी-नाले उफान पर, नर्मदा का जलस्तर बढ़ा; बांध के गेट खुले

Dalai Lama: सिक्किम दलाई लामा के स्वागत के लिए तैयार, सिक्किम के मुख्य सचिव ने यात्रा से जुड़ी तैयारियों का लिया जायजा

Health Update: अगर आप को भी होती है बार-बार थकान, तो इन चीजों का कम करें सेवन

Advertisment

Author Gita Mehta Died: ओडिशा CM नवीन पटनायक की बड़ी बहन गीता मेहता का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

MP Election 2023: सांची में आसान नहीं कांग्रेस-बीजेपी की राह, जानिए यहां के चुनावी समीकरण

X App, एलोन मस्क, X (Twitter), Elon Musk, Science News, साइंस खबर, एक्स एप

science news Elon Musk एलोन मस्क X (Twitter) X App एक्स एप साइंस खबर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें