Daniel Wyatt Engagement: विराट को प्रोपोज करने वाली वैट ने गर्लफ्रेंड संग की सगाई, देखे तस्वीर

Daniel Wyatt Engagement: विराट को प्रोपोज करने वाली वैट ने गर्लफ्रेंड संग की सगाई, देखे तस्वीर

Daniel Wyatt Engagement: अंग्रेजी महिला क्रिकेटर डेनिएल वैट ने सगाई कर ली है। गौर करने वाली बात यह है कि एक समय विराट को शादी के लिए प्रोपोज करने वाली वैट ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सगाई की है। इंस्टाग्राम पर एक विशेष पोस्ट के साथ उन्होंने अपने साथी जॉर्जी हॉज के साथ रिंग पहन ली है।

पोस्ट में जीवन में एक नए अध्याय की शुरुआत करने वाली एक तस्वीर शेयर की गई है। इस दौरान वैट ने कैप्शन दिया, “माइन फॉरएवर”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Danielle Wyatt (@danniwyatt28)

बता दें कि वैट को 2014 में ट्विटर पर कोहली को करने के लिए याद किया जाता है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था, “कोहली, क्या आप मुझसे शादी करेंगे?!” कुछ दिनों बाद दोनों का मुलाकात भी हुई। इससे जुड़ी एक तस्वीर काफी वायरल हो गई थी।

वैट ने हाल ही में महिला प्रीमियर लीग 2023 नीलामी में अनसोल्ड होने के बाद सुर्खियां बटोरीं थी। वह बीसीसीआई द्वारा आयोजित महिलाओं की टी 20 चैलेंज का हिस्सा थी, लेकिन दुर्भाग्य से, किसी भी टीम ने उद्घाटन वूमेंस आईपीएल की नीलामी में उन्हें नहीं खरीदा।

बता दें कि डेनिएल वैट इंग्लैंड क्रिकेट टीम का हिस्सा है जिसने 2023 महिला टी 20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। वैट ने 102 वनडे और 143 टी 20 आई में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उनके नाम वनडे में 1776 रन और 27 विकेट दर्ज हैं। सबसे छोटे प्रारूप यानी टी-20 में उन्होंने 2369 रन और 46 विकेट हासिल किए है।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password