WTC Final 2025: न्यूजीलैंड टीम की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 20224(WTC) फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को ICC (आईसीसी) से बड़ा झटका लगा है। दरअसल, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है।
क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले मुकाबले में धीमे ओवर रेट की वजह से दोनों टीमों ने 3-3 WTC अंक गंवाए हैं। इसके अलावा दोनों टीमों के खिलाड़ियों पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार के यह जानकारी दी।
क्यों लगा जुर्माना?
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की दोनों टीमों ने निर्धारित समय में तीन ओवर कम फेंके थे। टीम पर प्रत्येक ओवर कम फेंकने के लिए एक अंक का जुर्माना लगाया गया। न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने लगाए गए चार्ज को स्वीकार (Accept) कर लिया है, इसके कारण औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।
क्या हुआ असर?
आईसीसी की ओर से पेनल्टी लगाए जाने से अब WTC तालिका में न्यूजीलैंड चौथे से 5वें स्थान पर पहुंच गया है। वहीं, सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड से 8 विकेट से हार के बाद न्यूजीलैंड को WTC फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों पर दोहरा झटका लगा है। न्यूजीलैंड के अब 47.92 प्रतिशत अंक हैं। अब वह इंग्लैंड के खिलाफ शेष दो मुकाबलों में जीत भी जाता है तो वह अपने अंकों को अधिकतम 55.36 प्रतिशत कर सकता है। वहीं, इंग्लैंड भी WTC फाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर है, क्योंकि वह 42.50 प्रतिशत अंक के साथ छठे स्थान पर है।
ये भी पढ़ें: आईपीएल को MP से मिलेगा कैप्टन: केकेआर ने वेंकटेश अय्यर पर लगाया सबसे बड़ा दांव, सभी समीकरण उनके पक्ष में बन रहे
WTC तालिका में टॉप पर भारत
भारत 61.11 प्रतिशत अंक के साथ टॉप पर है। दक्षिण अफ्रीका (59.26 प्रतिशत अंक), ऑस्ट्रेलिया (57.26 प्रतिशत अंक) और श्रीलंका (50 प्रतिशत अंक) क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। मौजूदा WTC चक्र में अभी 15 मैच खेले जाने हैं।