/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/WTC-2023-2025.jpg)
WTC 2023-2025: भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में हाल ही में लगभग 11 साल बाद आईसीसी के किसी बड़े खिताब को अपने नाम किया है. हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद ही रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. 'हिटमैन' के चाहने वाले अब परेशान हैं कि रोहित ब्लू टीम के लिए क्रिकेट के मैदान में किस रोल में दिखने वाले हैं. अगर आपके मन में भी यही सवाल है तो उसका जवाब आ गया है.
'हिटमैन' की कप्तानी पर फिर भरोसा
दरअसल, बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह ने 'हिटमैन' रोहित शर्मा की कप्तानी पर फिर भरोसा जताया है. शाह के अनुसार, 2025 में खेले जानें वाले चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023-2025) के फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा भारतीय टीम की अगुवाई करेंगे. इस दौरान ब्लू टीम फिर इतिहास रचेगी और रोहित की अगुवाई में चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का सूखा भी खत्म होगा.
https://twitter.com/ANI/status/1809851004181258427
बीसीसीआई की तरफ से जारी किए गए वीडियो में जय शाह ने कहा कि 23 नवंबर को वर्ल्ड कप में हमने 10 मैच जीतते हुए दिल जीते, लेकिन कप नहीं जीत पाए थे. मैंने राजकोट में कहा था कि हम 29 जून को दिल जीतेंगे. कप जीतेंगे और बारबाडोस में झंडा फहराएंगे. वहां वहां हमारे कप्तान (रोहित शर्मा) ने तिरंगा फहराया. मुझे इस जीत के बाद ICC के अगले इवेंट चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर रोहित शर्मा की कप्तानी में पूरा भरोसा है कि हम फिर चैंपियन बनेंगे.
भारत ने दूसरी बार जीता T-20 वर्ल्ड कप
भारत ने इस बार दूसरी बार T-20 वर्ल्ड कप जीता है. इससे पहले साल 2007 में भारत ने T-20 वर्ल्ड कप जीता था. 17 साल पहले जब T-20 वर्ल्ड कप जीता था, तब महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के कैप्टन थे. टीम इंडिया ने 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में T-20 वर्ल्ड कप जीता. वहीं, भारत ने 2011 में आखिरी बार वन-डे वर्ल्ड कप जीता था.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें